Rajasthan Crime: राजस्थान के कोटा जिले में भीमगंज मंडी थाना इलाके में देर रात को घर में सो रही एक महिला की बदमाश ने चाकू से हमला कर हत्या कर दी. इस पूरी वारदात में घर में मौजूद मृतका का भांजा भी चाकू के हमले में घायल हो गया. जिसको MBS अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
यह भी पढ़ें- ऑनलाइन गेमिंग के खिलाफ कानून बनाने की MLA अशोक कोठारी ने रखी मांग
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली. पुलिस से मिली जानकारी में सामने है कि मृतका सुमित्रा हुसैनी नगर में रह रही थी. देर रात को चाकू से वार करके उसकी हत्या कर दी गई. इस हमले में सुमित्रा का भांजा अरविंद भी घायल हुआ है, जिसके गले पर और शरीर के अन्य जगहों पर चाकू के घाव हैं.
भांजे का अस्पताल में उपचार चल रहा है. घटना के समय महिला का बेटा और बहू भी दूसरे कमरे में सो रहे थे. शोर की आवाज सुनकर वह लोग भी बाहर निकले, लेकिन तब तक बदमाश मौके से फरार हो चुका था. पुलिस पोस्टमार्टम की प्रक्रिया कर रही है.
पढ़ें एक और बड़ी खबर
कोटा जिले के रामगंजमंडी उपखंड कार्यालय में बुधवार को एक वकील ने कानूनगो रवि जैन से मारपीट शुरू कर दी, जिसके बाद आसपास की वकील सहित कर्मचारियों ने बीच बचाव किया. जिसके बाद राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने कार्य का बहिष्कार कर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर वकील को गिरफ्तार करने की मांग की है.
वहीं कानूनगो रवि जैन ने बताया कि मैं सुबह 10 बजे ऑफिस आ रहा था. इस दौरान रामस्वरूप वकील ने मेरे साथ गाली गलौज और मारपीट शुरू कर दी, जिसके बाद मैंने पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करवाई है. वहीं सीआई मनोज कुमार ने बताया कि दोनों तरफ से रिपोर्ट दर्ज हुई है, जिसकी जांच की जा रही है.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!