trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12665629
Home >>कोटा

Rajasthan News: युवक के पेट से धड़ाधड़ निकलने लगे जीरा और राई! शख्स की बीमारी जान डॉक्टर्स ने पकड़ा माथा, फिर...

Rajasthan News: कोटा जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. इस घटना की जानकारी जब डॉक्टर ने दी तो लोगों के होश उड़ गए. जहां एक 30 साल के युवक के पेट से जीरा और राई निकलने का मामला सामने आया है.   

Advertisement
Kota News
Kota News
Aman Singh |Updated: Mar 01, 2025, 02:14 PM IST
Share

Rajasthan News: राजस्थान के कोटा जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. इस घटना की जानकारी जब डॉक्टर ने दी तो लोगों के होश उड़ गए. जहां एक 30 साल के युवक को अजीबोगरीब बीमारी हुई है. दरअसल कोटा के एक युवक के पेट से जीरा और राई निकलने का मामला सामने आया है. 

यह भी पढ़ें- लूणी विधानसभा के गांव होंगे प्रदूषित पानी से मुक्त, सरकार खर्च करेगी 176 करोड़ रुपये

युवक के पेट से जीरा और राई के निकलने को लेकर सभी हैरान हैं. हालांकि जब बीमारी होने के बाद उसे डॉक्टर दिनेश जिंदल के पास ले जाया गया, तो इलाज करने वाले डॉक्टर ने बताया कि यह बेहद दुर्लभ और जटिल मामला है. 

पिछले करीब 4 साल से मरीज को पेट दर्द और घबराहट की समस्या बनी रहती थी. हालांकि परिजन ने कई जगह इसका इलाज करवाया, लेकिन कहीं से भी किसी तरह की राहत नहीं मिली. जब युवक का सीटी स्कैन करवाया गया, तो पता चला कि उसके शरीर में 60 सेमी लंबी और 6 मिलीमीटर मोटी नली नाभि से छोटी आंत तक जुड़ी हुई है.

डॉक्टर के अनुसार इस बीमारी का पता 1 से 2 साल के भीतर ही चल जाता है, लेकिन 30 साल की उम्र में ऐसी बीमारी का इलाज होना बहुत बड़ी बात है. ऑपरेशन के बाद अब युवक को राहत भी मिली है. इस बीमारी को चिकित्सा की भाषा में VID कहा जाता है. जिसका पूरा नाम विटेलो इंटेस्टाइनल डक्ट होता है.

आंतों से चिपक चुकी थी नाभि की नली 

डॉ जिंदल ने दूरबीन तकनीक के जरिये युवक का ऑपरेशन किया और नाभि की नली से चिपकी हुई आंतों को हटाया. हार्मोनिफ नाइफ की सहायता से फिस्टुला को हटाया गया और फिर एंडो बैग में रखकर बाहर निकाला गया. 

डॉक्टर ने बताया कि अधिकतर मामलों में आंत में रुकावट और मरोड़ की समस्या पाई जाती है, लेकिन इस केस में आंत से नाभि के जुड़ा होने के कारण खाद्य पदार्थ बाहर निकलने लगे थे, जो एक बेहद दुर्लभ स्थिति थी.

Read More
{}{}