trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12626638
Home >>कोटा

Kota News: पढ़ाई करते हुए अचानक बिस्तर पर गिरा 10वीं का छात्र, 10 मिनट में तड़पकर तोड़ दिया दम, CPR देते रह गए परिजन...

Kota Student's Sudden Death: "कोटा में दुखद घटना! 10वीं कक्षा के छात्र की मोबाइल पर पढ़ाई करते हुए अचानक मौत. डॉक्टरों ने हार्ट अटैक का कारण बताया. परिवार ने पोस्टमॉर्टम के बिना शव ले लिया. पढ़ें खबर विस्तार से...
 

Advertisement
Kota News: पढ़ाई करते हुए अचानक बिस्तर पर गिरा 10वीं का छात्र, 10 मिनट में तड़पकर तोड़ दिया दम, CPR देते रह गए परिजन...
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Feb 01, 2025, 12:57 PM IST
Share
Kota News: कोटा के महावीर नगर इलाके में गुरुवार रात एक दुखद घटना घटी. 10वीं कक्षा का एक छात्र मोबाइल पर पढ़ाई कर रहा था, जब अचानक उसके मुंह से चीख निकली और वह नीचे गिर गया. परिवार के सदस्यों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों का मानना है कि छात्र की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई है. शुक्रवार को परिवार के सदस्यों ने पोस्टमॉर्टम के बिना ही शव ले लिया.


ये भी पढ़ें- Kota News: दरबीजी गांव में स्कूल के शौचालय की दीवार गिरने से छात्रा की मौत, ग्रामीणों ने स्कूल पर जातिवाद और भेदभाव का आरोप लगाया

 

 

केशव चौधरी नामक 16 वर्षीय छात्र की अचानक मौत हो गई. वह भीलवाड़ा का रहने वाला था, लेकिन कोटा में पढ़ाई कर रहा था. गुरुवार रात वह अपने बड़े भाई आदित्य के साथ पढ़ाई कर रहा था, जब अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई. परिवार ने शुक्रवार सुबह पोस्टमॉर्टम करवाने से मना कर दिया और शव को भीलवाड़ा ले जाकर अंतिम संस्कार किया.

 
मकान मालिक जम्मू कुमार जैन ने बताया कि केशव पढ़ते हुए अचानक मोबाइल में कुछ देखने लगा और उसके मुंह से जोर से चीख निकली. वह अचेत होकर बिस्तर पर गिर गया. बड़े भाई आदित्य ने उन्हें आवाज दी, जब वे वहां पहुंचे तो केशव बिस्तर पर अचेत पड़ा था. उन्होंने उसे पानी छिड़का और सीपीआर देने की कोशिश की, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने भी सीपीआर दिया, लेकिन 10 मिनट में ही केशव की मौत हो गई. डॉक्टर मौत का कारण हार्ट अटैक मान रहे हैं.

 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
Read More
{}{}