trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12593541
Home >>कोटा

Rajasthan News: प्रियंका गांधी पर आपत्तिजनक बयान को लेकर युवा कांग्रेस का विरोध, भाजपा पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ पोस्टर अभियान

भाजपा के पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा प्रियंका गांधी पर दिए गए आपत्तिजनक बयान के विरोध में युवा कांग्रेस ने एक पोस्टर अभियान चलाया.

Advertisement
Rajasthan News: प्रियंका गांधी पर आपत्तिजनक बयान को लेकर युवा कांग्रेस का विरोध, भाजपा पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ पोस्टर अभियान
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Jan 09, 2025, 07:25 AM IST
Share

Rajasthan News: भाजपा के पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा प्रियंका गांधी पर दिए गए आपत्तिजनक बयान के विरोध में युवा कांग्रेस ने एक पोस्टर अभियान चलाया. इस दौरान पूर्व सांसद के फोटो के पोस्टर कचरा पॉइंट और नालों पर लगाए गए.भाजपा पूर्व सांसद एव भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी द्वारा कॉंग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के खिलाफ दिए गए आपत्तिजनक बयान के विरोध मे राजस्थान युवा कॉंग्रेस के प्रदेश वरिष्ट सचिव यश गौतम के नेतृत्व मे पोस्टर अभियान चलाया गया.

 

 

महावीर नगर तृतीय और अन्य क्षेत्रों में स्थित कचरा पॉइंट और नालों पर भाजपा पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी के फोटो लगे पोस्टर चिपकाए गए हैं. इन पोस्टरों पर लिखा है "मैं महिला विरोधी हू एव मेरी जबान मे गंदगी भरी पड़ी है". यह पोस्टर युवा कांग्रेस द्वारा लगाए गए हैं, जो भाजपा पूर्व सांसद रमेश बिदुड़ी द्वारा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर दिए गए बयान की निंदा करते हैं.

 

गालों जैसी सड़क बनाने जैसा अपमानजनक बयान एक महिला नेता के खिलाफ ओछी टिप्पणी करने का एक उदाहरण है, जो उनकी निछली मानसिकता को दर्शाता है. यह बयान न केवल महिला नेता के लिए अपमानजनक है, बल्कि यह महिलाओं के प्रति सम्मान की कमी को भी दर्शाता है. भाजपा को ऐसे नेता पर कार्यवाही करनी चाहिए थी और उन्हें पार्टी से बर्खास्त करना चाहिए था, ताकि महिलाओं के सम्मान की रक्षा की जा सके.

ये भी पढ़ें- Rajasthan Politics: कालकाजी की सड़कें प्रियंका गांधी के गाल जैसी बना दूंगा, रमेश बिधूड़ी की ट‍िप्पणी पर सचिन पायलट ने राजस्थान से दिया जवाब, बोले-BJP नेताओं की सोच...

 

भाजपा द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नहीं करना इस बात का सबूत है कि वे उनके इस घटिया बयान का समर्थन करते हैं. यह न केवल एक महिला नेता के लिए अपमानजनक है, बल्कि यह समस्त महिलाओं का अपमान है जो भाजपा सदैव करती आई है. 

इसी के विरोध में पोस्टर अभियान चलाया गया है. लोगों का मानना है कि भाजपा को ऐसे व्यक्ति को बदलकर किसी और को दिल्ली चुनावों में प्रत्याशी बनाना चाहिए. अगर ऐसे व्यक्ति चुनाव लड़ेंगे, तो निश्चित तौर पर जन आंदोलन होगा.

Read More
{}{}