Rajasthan Accident: राजस्थान के कोटपूतली जिले में पनियाला थाना इलाके के जयपुर दिल्ली हाईवे स्थित मोरदा पुलिया पर कार और ट्रेलर में भीषण टक्कर हो गई. हादसे में 8 वर्षीय बालक और 2 महिला की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हो गए. इस दौरान हाईवे पर यातयात भी बाधित हुआ.
यह भी पढ़ें- आधी रात में युवक ने हाथ पर लिखी चौंकाने वाली बात, फिर कमरे में कर डाला कांड
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से 4 लोगों को गंभीर हालत होने पर जयपुर रेफर किया गया. बताया जा रहा है कि कार सवार लोग खाटूश्याम जी के दर्शनों के लिए जा रहे थे. कार में करीब 7 लोग सवार थे और सभी आपस में एक दूसरे के परिजन व रिश्तेदार थे.
यहां हाईवे स्थित मोरदा पुलिया पर पहुंचने पर पीछे से आ रहे अनियंत्रित ट्रेलर ने कार को अपनी चपेट में ले लिया. टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. इस दौरान हाईवे पर यातयात बाधित हो गया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया.
जहां 8 वर्षीय पार्थ, रेखा व कामेरा की मौत हो गई, जबकि ट्रेलर चालक समेत 4 लोगो को गंभीर हालत में रेफर किया गया. पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को साइड में करवाया और यातायात सुचारू करवाया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पढ़ें एक और बड़ी खबर
एक ओर सरकार जहां पानी व बिजली बचाने के लिए लोगों में जागरूकता लाने के लिए प्रचार प्रसार करने में लाखों रुपए खर्च कर रही है, लेकिन जब सरकारी नुमाइंदे ही सरकार के नियम कायदों की धज्जियां उड़ाते हैं, तो आमजन कैसे जागरूक होगा.
ऐसा ही एक मामला कोटपूतली-बहरोड़ के विराटनगर उपखण्ड क्षेत्र के ग्राम मैड के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में देखने को मिला यहां पिछले कई दिनों से दिन के समय भी हाई वोल्टेज की लाइट चलती हुई दिखाई दे रही है, जिससे यह सरकार के नियमों की अवहेलना के साथ ही राजस्व का नुकसान भी हो रहा है.
लोगों ने बताया कि चिकित्सालय में आने वाले चिकित्सक व अन्य कार्मिक दिन में चलती हुई लाइटों को देखकर भी अंजान बने हुए हैं. उन्होंने बताया कि दिन के समय भी लाइट जलने से राजस्व का नुकसान भी हो रहा है.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!