Rajasthan News: जयपुर में मुख्यमंत्री आवास योजना के स्वराज फ्लैट, डेंटल कॉलेज के सामने एक युवक का नग्न अवस्था में शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और मामले की गहन जांच में जुटी हुई है
नग्न अवस्था में मिला युवक का शव
जानकारी के अनुसार, कोटपूतली में दिल्ली जयपुर हाईवे पर डेंटल कॉलेज के सामने स्वराज फ्लैटस में एक युवक का शव मिलने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई. पड़ोस में रहने वाले लोगों ने पुलिस को सुचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने फ्लैट का दरवाजा खोलकर देखा, तो फ्लैट के अंदर नग्न अवस्था में युवक का शव पड़ा मिला.
युवक के पास से मिला सुसाइड नोट
मृतक की पहचान नवीन कुमार के रूप में हुई, जो राजकीय BDM अस्पताल में LDC पद पर नियुक्त था. पुलिस ने गहनता से छानबीन की, तो युवक के पास से सुसाइड नोट मिला. जिसको पुलिस ने कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई. पुलिस ने 108 एम्बुलेंस की सहायता से युवक के शव को राजकीय बीडीएम अस्पताल में भिजवाया, जहां युवक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा.
फ्लैट को सील कर मामले की जांच तेज
थाना अधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि मृतक युवक बड़ाबास मोहल्ले का निवासी था जो राजकीय BDM अस्पताल में LDC पद पर नियुक्त था. प्रथम दृष्टया से मामला सुसाइड का लग रहा है. हालांकि, FSL टीम को भी सूचित कर दिया गया और फ्लैट को सील कर मामले में हर पहलू पर जांच की जाएगी. इधर परिजनों के द्वारा जिस प्रकार भी रिपोर्ट दी जाएगी, उसी प्रकार जांच की जाएगी.
ये भी पढ़ें- IIFA 2025: इन सितारों की परफॉर्मेंस से सजेगी आईफा अवॉर्ड की रंगीन शाम
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!