trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12635301
Home >>राजस्‍थान

Rajasthan Live News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर लगाए आरोप, कहा- राजस्थान नहीं पूरे देश से कांग्रेस पाप का घड़ा भर चुका है

Rajasthan Live News: विपक्ष की लगातार नारेबाजी के बीच मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का अभिभाषण पर जवाब शुरू. ख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा हमारी सरकार का उद्देश्य  जन कल्याण और योजना का लाभ अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने का है. किसान परिवार से आने वाले मेरे जैसे व्यक्ति को नहीं मौका नहीं देने के कारण यह षडयंत्र किया गया है, कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई है राजस्थान में पहली बार किसान परिवार के व्यक्ति को इस मौके से वंचित करने के लिए षड्यंत्र रचा गया है.  

Advertisement
Rajasthan Live News
Rajasthan Live News
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Feb 07, 2025, 05:27 PM IST
Share
LIVE Blog

Rajasthan Live News:  मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का अभिभाषण पर जवाब शुरू. विपक्ष की लगातार नारेबाजी के बीच मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शुरू किया अपना जवाब. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा हमारी सरकार का उद्देश्य  जन कल्याण और योजना का लाभ अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने का है. किसान परिवार से आने वाले मेरे जैसे व्यक्ति को नहीं मौका नहीं देने के कारण यह षडयंत्र किया गया है, कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई है राजस्थान में पहली बार किसान परिवार के व्यक्ति को इस मौके से वंचित करने के लिए षड्यंत्र रचा गया है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कांग्रेस सरकार में जल जीवन मिशन में राजस्थान अंतिम पायदान पर था, जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार के साथ-साथ कार्य की गति भी धीमी थी. डबल इंजन की सरकार है जिसमे हमारे अनुरोध पर जल जीवन मिशन की अवधि बढ़ाई केंद्र की सरकार ने हमारी फ़ाइल पर योजना की अवधि 2028 तक बढ़ा दी है, नेता प्रतिपक्ष की कुछ नहीं चली उनको पंजे में ले लिया गया. इसलिए दबाव में मत आओ कि एक किसान के बेटे को बोलने से वंचित कर दिया, कांग्रेस आज से नहीं बाबा साहब भीम का भीमराव अंबेडकर के जमाने से करती आ रही है यह आज कोई दूसरा प्रतिपक्ष का नेता होता तो कांग्रेस उसे बोलने से वंचित नहीं करती. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा नेता प्रतिपक्ष जुली जी आप कहां डोटासरा जी के चक्कर में आ गए, डोटासरा जी आप डायरी पैन लेकर बैठते तो आपको पता चलता यह डबल इंजन की सरकार क्या होती है. सरकार ने अपने बजट में राजस्थान के लिए घोषणाएं करके बसंती मौसम को और गुलाबी कर दिया है, 12 लाख तक की आय वालों को इनकम टैक्स फ्री कर दिया है. इसका फायदा राजस्थान के कर्मचारियों और लोगों को भी मिलेगा, ज्यादा पैसा आएगा तो ज्यादा खर्च भी होगा इससे राजस्थान की अर्थव्यवस्था को फायदा होगा. अन्नदाता किसानों के लिए केसीसी की सीमा बढ़ाकर केंद्र सरकार ने तोहफा दिया है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कालिया वन श्री कृष्ण की कहानी सुनते हुए कांग्रेस पर लगाए आरोप, कांग्रेस भस्म होने वाली है राजस्थान नहीं, पूरे देश से उनका पाप का घड़ा भर चुका. दिल्ली का परिणाम आएगी कांग्रेस का जीरो से आगे बढ़ जाए तो देख लेना.

Read More
{}{}