Rajasthan Live News: बांसवाड़ा के बड़ोदिया गांव में अनूठी परंपरा देखने को मिली. जहां देर रात दो बच्चों को घर से उठाकर मंदिर लाए और फिर दोनों की शादी करा दी. दोनों का हस्तमिलाप कराया. फिर फेरे लिए बाद में मामेरा प्रथा की रस्म भी निभाई गई. होली की एक रात पहले यह आयोजन हुआ. कई सालों से यह परंपरा चली आ रही है.