trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12233881
Home >>राजस्‍थान

Rajasthan Live News: JKJ ज्वैलर्स और जोशी ग्रुप पर 5 वें दिन भी IT का सर्च ऑपरेशन जारी, आज 21 ठिकानों पर कार्रवाई हो सकती है पूरी

Rajasthan live News: राजस्थान  विश्वविद्यालय में पोस्टर वॉर जारी है. छात्र कुलपति का विरोध कर रहे हैं, वहीं राजस्थान सरकार जल संकट को देखते हुए प्याऊ खोलने की योजना पर विचार कर रही है. सूत्रों कि मानें तो जलदाय विभाग इस योजना पर काम कर रहा है.लेटेस्ट अपडेट के लिए पढ़ते रहिए राजस्थान लाइव न्यूज.  

Advertisement
फाइल फोटो.
फाइल फोटो.
Tarun Chaturevedi|Updated: May 04, 2024, 06:51 PM IST
Share
LIVE Blog

Rajasthan live News: राजस्थान विश्वविद्यालय में कुलपति का विरोध नहीं थम रहा है,कुलपति आवास के बाहर विरोध के पोस्टर लगे हैं,पोस्टर में कुलपति कल्पना कटेजा के लिए लिखा छात्रों को आपस में लड़ना बंद करो,आरयू कुलपति चोर है,आरयू कुलपति प्रोफेसरो को आपस में लड़ना बंद करो, PAT में 50 % अंक वाले छात्रों को प्रवेश दो. इस तरह के पोस्टर चस्पा हुए कुलपति आवास के बाहर.

वहीं, पूरे प्रदेश में सरकार प्याऊ खोलेगी.जलदाय विभाग योजना पर काम कर रहा है. सभी जिला कलेक्टर इसके लिए जिम्मेदारी तय की जाएगी. मॉनिटरिंग का काम भी किया जाएगा.  जन सहयोग की जरूरत पड़ी तो उसे लिया जाएगा. दो तरह की प्याऊ खोलने पर काम चल रहा है.कुछ जगह मटकों में रखकर की जाएगी पानी की व्यवस्था, तो कुछ जगह भामाशाहों के सहयोग से लगाए जाएंगे वाटर कूलर. इनमें पानी भरने की व्यवस्था पीएचईडी के जिम्मे रहेगी.

बता दें कि आज खाजूवाला से बड़ी खबर है,छतरगढ़ में बहुचर्चित फर्जी जमीन आवंटन मामला अब फिर से तूल पकड़े लगा है. तत्कालीन 3 तहसीलदार, 2 नायब तहसीलदार, 2 गिरदावर, 12 पटवारीयों सहित 52 लाभार्थियों के मुकदमा खिलाफ दर्ज है., छतरगढ तहसील में 2018 से 2024 तक अधीकारी कर्मचारियों ने मिलकर घोटाला किया था.करीब 6100 बीघा से ज़्यादा सरकारी जमीनो की कर दी थी बंदरबांट.करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ था.

5 वें दिन भी JKJ ज्वैलर्स ग्रुप और जोशी ग्रुप पर आयकर का सर्च ऑपरेशन जारी है. टीम ने कोलकाता के सभी 4 ठिकानों पर सर्च कार्रवाई पूरी हुई की है. जयपुर और दिल्ली स्थित 17 ठिकानों पर आयकर छापेमारी हुई है. आयकर विभाग ने अब तक 1.10 करोड़ रु की नकदी जब्त की है. 

 

Read More
{}{}