Rajasthan Lok Sabha Election 2024 : डूंगरपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी गुरुवार को डूंगरपुर जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने गुरुवार रात को डूंगरपुर शहर के अटल बिहारी वाजपेयी भवन में कार्यकर्ता होली स्नेह मिलन समारोह में भाग लिया.
इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी बड़े चक्कर में पड़ गई है. कांग्रेस में बांसवाड़ा सीट से टिकट लेने को कोई तैयार नहीं है. सुनने में ये आ रहा है की कांग्रेस पार्टी बीएपी से मिलकर चुनाव लड़ेगी, इसलिए मैं हमेशा कहता हूं की नाले को तो समुद्र में मिलते देखा है, लेकिन समुद्र ही नाले में जाकर मिले तो फिर क्या होगा.
डूंगरपुर के अटल बिहारी वाजपेयी सामुदायिक भवन में भाजपा कार्यकर्ताओ का सम्मेलन आयोजित किया गया. सम्मलेन में लोकसभा प्रत्याशी महेंद्रजीत सिंह मालवीया, सांसद कनकमल कटारा, जिलाध्यक्ष हरीश पटेल, सुशील कटारा समेत कई भाजपा नेता मोजूद रहे. जिलाध्यक्ष हरीश पटेल ने कहा की 2 अप्रैल को बांसवाड़ा में नामांकन रैली में अधिक से अधिक लोगो की भीड़ को जुटाना है.
महेंद्रजीत मालवीया ने कहा की देश में प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी के साथ डबल इंजन की सरकार में विकास को नई रफ्तार मिल रही है. वागड़ का बेणेश्वर धाम हो या फिर मानगढ़ धाम. दोनों ही जगह पर विकास के कई काम हुए है, जो काम बचे है उन्हे भी डबल इंजन की सरकार पूरा करेगी. वागड़ के विकास में 12 नई ट्रेन चलाई गई, जिसका फायदा भी यहा के लोगो को मिल रहा है.
उन्होंने कांग्रेस और बीएपी पर निशाना साधते हुए कहा की कांग्रेस और बीएपी ये काम करवा सकते है क्या ? उन्होंने कहा की कांग्रेस के पास वागड़ में अब कोई नेता नहीं बचा है. कांग्रेस का टिकिट लेकर कोई चुनाव लडने को तैयार नहीं है। भाजपा एक बार फिर राजस्थान की सभी 25 सीटे जीतकर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएगी.