trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12207643
Home >>Rajasthan Lok sabha elections 2024

Lok Sabha Elections 2024: कुचामन सिटी में गरजे CM भजनलाल, बोले- हर बूथ पर कमल का फूल खिलाएगा राजस्थान

Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नागौर जिला लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी ज्योति मिर्धा के समर्थन में मंगलवार को नागौर जिले के लोकसभा क्षेत्र के कुचामन सिटी में रोड शो किया, जिसमें जनसैलाब उमड़ पड़ा. सीएम ने कहा कि राजस्थान इतिहास बनाएगा, हर बूथ पर कमल का फूल खिलायेगा.  

Advertisement
lok sabha election - zee rajasthan
lok sabha election - zee rajasthan
Laxmi Avtar Sharma|Updated: Apr 17, 2024, 07:18 AM IST
Share

Didwana News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नागौर जिला लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी ज्योति मिर्धा के समर्थन में मंगलवार को नागौर जिले के लोकसभा क्षेत्र के कुचामन सिटी में रोड शो किया, जिसमें जनसैलाब उमड़ पड़ा. शर्मा ने शाम बाद यह रोड शो किया. इस दौरान भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा सहित जिले के विधायक, शहर भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे. 

मुख्यमंत्री का रोड शो कुचामन महाविद्यालय से शुरू हुआ. जो नली वाले बालाजी, पंचायत समिति, जवाहर स्कूल, पैट्रोल पम्प, एस.बी.आई. बैंक, लॉयन सर्किल पुराना बस स्टैण्ड, सारड़ा कॉम्पलेक्स होते हुए सब्जी मण्डी, गोल प्याऊ ,पप्पू मार्केट, विनायक कॉम्पलेक्स पहुंचकर सभी का मुख्यमंत्री द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया , उसके बाद मुख्यमंत्री अपनी कार से जयपुर के लिए रवाना हो गए.

पेपर लीक को लेकर दिया बड़ा बयान 
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक बार फिर पेपर लीक को लेकर बड़ा बयान दिया है. सीएम भजनलाल ने कहा कि अभी तो नकल करने वालों को गिरफ्तार किया गया है. अब नकल का ठेका लेने वालों की बारी है. उन्होंने कहा कि पेपर लीक नकल माफिया युवाओं की आंखों में आसूं लाए थे, उनके सपनों को बर्बाद किया था. हमने एसआईटी का गठन कर इनके खिलाफ कार्रवाई की. उन्होंने कहा कि भाजपा का संकल्प पत्र मोदी की गारंटी है. वे जो कहते हैं करते हैं. दस साल में उनकी गारंटी चौबीस कैरेट सोने जैसी है. कोई अविश्वास नहीं कर सकता है. हर वादे को पूरा किया है. सीएम ने कहा कि मोदी सरकार आने से पहले चुनावों में अन्य दल केवल घोषणाएं करते थे. वादों को कभी पूरा नहीं करते थे. घोषणा पत्र को खोलकर भी नहीं देखते.

जुटी भारी भीड़
रोड शो में भाग लेने के लिए नावा विधानसभा क्षेत्र की खूब जनता उमड़ पड़ी. इस दौरान उनके साथ खुली जीप में प्रत्याशी ज्योति मिर्धा, राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी, भाजपा जिला अध्यक्ष गजेंद्र सिंह, राज्य मंत्री सी आर चौधरी राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत मौजूद रहे. वहीं अन्य वाहनों में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे.

Read More
{}{}