trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12276794
Home >>Rajasthan Lok sabha elections 2024

Jaipur Lok Sabha Chunav 2024 : जयपुर सीट पर क्या प्रताप सिंह खाचरियावास को मात दे पाएंगी मंजू शर्मा?

Jaipur Rajasthan Lok Sabha Chunav Result 2024 : राजस्थान की जयपुर लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने मंजू शर्मा और कांग्रेस ने प्रताप सिंह खाचरियावास पर दांव खेला है. अब देखना ये है, कि इस सीट पर कौन कब्जा कर पाता है?  

Advertisement
Lok Sabha Election Results 2024
Lok Sabha Election Results 2024
Shiv Govind Mishra|Updated: Jun 03, 2024, 10:29 PM IST
Share

Jaipur Rajasthan Lok Sabha Chunav Result 2024 : लोकसभा चुनाव में राजस्थान की जयपुर सीट से कांग्रेस ने प्रताप सिंह खाचरियावास को मैदान पर उतारा है, तो बीजेपी ने मंजू शर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया है. अब देखना ये है, कि राजस्थान की इस महत्वपूर्ण सीट पर कौन बाजी मारता है. बता दें, कि 4 जून को लोकसभा परिणाम घोषित किए जाएंगे, तभी तस्वीर साफ हो पाएगी, कि किसके सिर जीत का ताज सजेगा?

क्या है वोटों का समीकरण (Jaipur Rural votes equation)

  • पुरुष मतदाता  - 1119477
  • महिला मतदाता  - 1007519
  • कुल मतदाता  - 2127021

2019 के चुनाव में ऐसा था परिणाम (Dausa Lok sabha chunav result)

बता दें, कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में जयपुर सीट में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रामचरण बोहरा ने जीत दर्ज की थी. उन्हें 924065 वोट मिले थे. रामचरण बोहरा ने कांग्रेस उम्मीदवार ज्योति खंडेलवाल को 430626 वोटों से मात दी थी. जानकारी के अनुसार, ज्योति खंडेलवाल को 2019 के लोकसभा चुनाव में कुल 493439 वोट मिले थे.

Read More
{}{}