Rajasthan Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने आज अपनी 5वीं सूची जारी की. जिसमें राजसमंद लोकसभा सीट पर भाजपा ने एक बार फिर मेवाड़ के पूर्व राज परिवार पर अपना भरोसा जताया है.
पार्टी ने नाथद्वारा विधायक और मेवाड़ राज परिवार के सदस्य विश्वराज सिंह मेवाड़ की पत्नी महिमा कुमारी मेवाड़ को राजसमंद से चुनाव मैदान में उतारा है. महिमा कुमारी के टिकट की घोषणा होने के साथ ही समर्थक और पार्टी कार्यकर्ता समोर बाग स्थित उनके निवास पर पहुंचे. पार्टी कार्यकर्ताओं ने उपरणा ओढा ओर श्रीनाथजी का प्रसाद खिला उन्हें बधाई दी.
इस मौके पर महिमा कुमारी ने उन पर भरोसा जताने पर पार्टी आलाकमान का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा विधानसभा चुनाव की तरह ही राजसमन्द की जनता उन्हें प्यार देगी. लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को पसंद कर रहे हैं.
इस बार भाजपा और उनके सहयोगी दल मिल कर जरूर 400 का आंकड़ा पार करेंगे. वहीं नाथद्वारा से विधायक विश्वराज सिंह मेवाड ने पार्टी आला कमान का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि राजसमंद भी मेवाड़ का ही हिस्सा है. यहां के मतदाता उन्हें पूरा समर्थन देंगे.