trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12154963
Home >>Rajasthan Lok sabha elections 2024

Lok Sabha Election 2024 : बीकानेर सीट पर कांग्रेस- BJP में किसका पलड़ा होगा भारी, जानें वोटों का पूरा समीकरण

Lok Sabha Election 2024 : राजस्थान की बीकानेर लोकसभा सीट पर बीजेपी के अर्जुनराम मेघवाल और कांग्रेस के गोविन्द मेघवाल के बीच टक्कर देखने को मिल सकती है.  

Advertisement
Lok Sabha Election 2024
Lok Sabha Election 2024
Shashi Mohan|Updated: Mar 13, 2024, 07:06 PM IST
Share

Rajasthan Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) में इस बार राजस्थान की बीकानेर सीट में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. भारतीय जनता पार्टी ने जहां बीकानेर से अर्जुनराम मेघवाल को चुनावी दंगल में उतारा है, तो वहीं, कांग्रेस ने गोविन्द मेघवाल पर दांव खेला है. अब देखना ये है, कि इन दो दिग्गजों की चुनावी जंग में कौन मैदान मारता है.

2019 में बीजेपी ने मारा था मैदान

बता दें, कि इस बार के लोकसभा चुनाव में बीजेपी से अर्जुनराम मेघवाल और कांग्रेस से गोविन्द मेघवाल मैदान पर हैं. लेकिन विधानसभा चुनाव में 8 में से 2 सीट बीजेपी हार गई थी. मौजूदा आंकड़ों में संसदीय क्षेत्र के कुल वोट के मामले में बीजेपी कांग्रेस से आगे है. बताया जा रहा है, कि दोनों पार्टियों के बीच 60 हजार 804 वोट का अंतर रहा है. हालांकि, साल 2019 में बीजेपी ने 2 लाख 64 हजार 81 वोट से जीत दर्ज की थी.

बीजेपी को बढ़त

इस बार बीजेपी ने विधानसभा की 6 सीट पर 1 लाख 6 हजार 834 की बढ़त बनाई है. जबकि 2 सीट पर हार से 46 हजार 30 वोट का नुकसान हुआ है. वहीं, बड़े निर्दलीय और अन्य दलों को 2 लाख 23 हजार 559 वोट मिले थे. ऐसे में बड़ा सवाल यह, कि लोकसभा चुनाव में अन्य के वोट कहां जाने वाले हैं. बता दें, कि कोलायत से रेवतराम पंवार को 27 हजार 854 वोट मिले थे.

लूणकरणसर विधानसभा में प्रभु सारस्वत को 45,379 और वीरेन्द्र को 28,895 वोट मिले थे. इसी तरह, डूंगरगढ़ में सीपीएम के गिरधारी महिया को 56 हजार 498 वोट मिले थे, और नोखा में कन्हैयालाल झंवर को 33,781 और गमनाराम को 10,933 वोट मिले थे. वहीं, अनूपगढ़ में शिमला बावरी को 10,933 और CPM के शोभा सिंह को 8886 वोट प्राप्त हुए थे. ऐसे में सीपीएम और आरएलपी के वोट किस तरफ जाएंगे? इस पर सबकी निगाहें हैं. ऐसे में जानकार इस असमंजस में हैं, कि कांग्रेस-बीजेपी में 60 हजार 804 वोट का अन्तर रहा है, ऐसे में क्या कांग्रेस निर्दलीय और अन्य को मिले वोट अपने पाले में ले पाएगी या नहीं?

Read More
{}{}