Rajasthan Lok sabah Election 2024: कांग्रेस ने गुरुवार को बीकानेर में अपने प्रत्याशी गोविन्द राम मेघवाल के नामांकन के बाद एक बड़ी सभा की. इस दौरान राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, प्रभारी सुखजिंदर रंधावा सहित बीकानेर कांग्रेस के विधायक और पूर्व मंत्री सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे.
बीकानेर में सभा के बाद की मीडिया से बातचीत करते हुए अशोक गहलोत ने कहा था कि हमारा हेलीकॉप्टर क्यों रोका गया, जबकि सब कुछ निरंतर चल रहा है.
उनके इस बयान पर केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने पलटवार किया. उन्होंने कहा,'' हेलीकॉप्टर रोकना हमारा काम नहीं, हम ओछी राजनीति नहीं करते. कांग्रेस नेता झूठे बयानों से जनता को गुमराह कर रही है.''
बता दें कि बीकानेर में राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के साथ कांग्रेस उम्मीदवार गोविंदराम मेघवाल की समर्थन सभा को संबोधित किया. जहां थार की धरती में कांग्रेस ने जन हुंकार भरी.
राजस्थान की बीकानेर लोकसभा सीट पर फिलहाल भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है. अर्जुन राम मेघवाल वर्तमान में इस सीट से सांसद हैं, जो केंद्र में कानून मंत्री भी हैं. इधर, लोकसभा कांग्रेस ने बीकानेर से पिछली अशोक गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे गोविन्द राम मेघवाल पर दांव खेला है. उनका मुकाबला केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से है, जो पिछले 15 सालों से बीकानेर लोकसभा सीट पर जीतकर कब्जा बनाए हुए हैं. आज दोनों ही उम्मीदवार अपना नामांकन किया.