trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12183062
Home >>Rajasthan Lok sabha elections 2024

Lok Sabha Election: राजसमंद दौरे पर दामोदर गुर्जर, कांग्रेस उम्मीदवार ने भाजपा पर साधा निशाना

राजस्थान में राजसमंद लोकसभा सीट से भाजपा ने महिमा कुमारी को चुनावी मैदान में उतारा है तो वहीं कांग्रेस ने दामोदर गुर्जर को राजसमंद लोकसभा सीट से चुनावी मैदान उतारा है, जहां मुकाबला दिल दामोदर गुर्जर ने कहा कि अभी जनता के अंदर एक अंडर करंट है और यह करंट चुनाव के दिन देखने को मिलेगा.

Advertisement
Lok Sabha Election: राजसमंद दौरे पर दामोदर गुर्जर, कांग्रेस उम्मीदवार ने भाजपा पर साधा निशाना
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 31, 2024, 08:13 PM IST
Share

Rajasthan Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने अपने अपने प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतार दिए हैं. इसी के चलते प्रत्याशी अपनी अपनी लोकसभा सीट से जीत हासिल करने के लिए लोगों से तेजी से संपर्क साध रहे हैं.

राजसमंद लोकसभा सीट से भाजपा ने महिमा कुमारी को चुनावी मैदान में उतारा है तो वहीं कांग्रेस ने दामोदर गुर्जर को राजसमंद लोकसभा सीट से चुनावी मैदान उतारा है.

बता दें कि कांग्रेस ने पूर्व में दामोदर गुर्जर को भीलवाड़ा से प्रत्याशी घोषित किया गया था जहां पर अब डॉ. सीपी जोशी चुनावी मैदान उतर चुके हैं. बता दें कि राजसमंद लोकसभा सीट का समीकरण उस वक्त बिगड़ा जब कांग्रेस पार्टी द्वारा सुदर्शन सिंह रावत को उम्मीदवार घोषित किया गया था. लेकिन उन्होंने इस सीट से चुनाव लड़ने से साफ मना कर दिया.

ऐसे में अब दामोदर गुर्जर को राजसमंद से चुनाव लड़वाया जा रहा है. बता दें कि प्रत्याशी बनाए जाने के बाद दामोदर गुर्जर पहली बार राजसमंद जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया तो वहीं उन्होंने कार्यकर्ताओं के इस जोश को देखते हुए राजसमंद लोकसभा सीट जीतने का दावा भी किया है तो वहीं गुर्जर ने जी मीडिया से वार्ता के दौरान भाजपा पर जमकर निशाना साधा.

उन्होंने कहा कि भाजपा परिवारवाद को संरक्षण दे रही है. ऐसे ही करीब 40 से 50 किस्से मेरे सामने आ चुक हैं. गांधी परिवार ने लम्बे समय से कोई भी लाभ का पद नहीं लिया है. गांधी परिवार देश की निस्वार्थ भाव से सेवा कर रहा है.

भाजपा वादा कुछ करती है और सरकार बनने के बाद जनता से धोखा करती है. दामोदर गुर्जर ने कहा कि अभी जनता के अंदर एक अंडर करंट है और यह करंट चुनाव के दिन देखने को मिलेगा.

Read More
{}{}