trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12218183
Home >>Rajasthan Lok sabha elections 2024

Lok Sabha Chunav 2024:जैसलमेर में राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने राहुल गांधी पर बोला हमला,कहा-25 की 25 सीटों पर BJP लहराएगी परचम

Lok Sabha Chunav 2024:राजस्थान लोकसभा चुनाव के चलते राजस्थान की सबसे हॉट सीट बनी जैसलमेर-बाड़मेर में भाजपा अपने उम्मीदवार को जिताने में कोई कसर नही छोड़ रही है. ऐसे में सिलेब्रटियों का जैसलमेर-बाड़मेर में दौरा देखने को मिल रहा है. 

Advertisement
Rajasthan Lok Sabha Election 2024
Rajasthan Lok Sabha Election 2024
Shankar Dan|Updated: Apr 23, 2024, 08:16 PM IST
Share

Lok Sabha Chunav 2024:राजस्थान लोकसभा चुनाव के चलते राजस्थान की सबसे हॉट सीट बनी जैसलमेर-बाड़मेर में भाजपा अपने उम्मीदवार को जिताने में कोई कसर नही छोड़ रही है. ऐसे में सिलेब्रटियों का जैसलमेर-बाड़मेर में दौरा देखने को मिल रहा है. 

कार्यकर्ताओं द्वारा राठौर का भव्य स्वागत
वही मंगलवार को राजस्थान सरकार में उद्योग,वाणिज्य युवा मामले और खेल विभाग के कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भी जैसलमेर पहुंचे.जैसलमेर पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा राठौर का भव्य स्वागत किया गया.

राहुल गांधी पर भी जमकर आरोप
राठौड़ की मौजूदगी में नगर परिषद के उपसभापति खीमसिंह सहित 11 लोगो ने भाजपा ज्वाइन की.इस दौरान राठौर ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि जनता राष्ट्र व विकास के नाम पर वोट करने का मानस बन चुकी है और इस बार भी राजस्थान में 25 की 25 सीटों पर भाजपा ही काबिज. वहीं इस दौरान उन्होंने कांग्रेस व राहुल गांधी पर भी जमकर आरोप लगाए.

इस दौरान राठौर ने कहा कि राजस्थान में भाजपा सरकार एक विजन लेकर चल रही है और ऐसे में खेल प्रेमियों के लिए भी उन्होंने विशेष सौगात बताई कि राजस्थान सरकार खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए विशेष प्रयास कर रही है और ऐसे में 2036 में होने वाले ओलंपिक में भारत अपना परचम लहराएगा.

यह भी पढ़ें:Bhilwara Crime News:शांती से घर के बाहर बैठा था युवक,स्कूटी पर सवार होकर आए युवकों ने कर दी फायरिंग

यह भी पढ़ें:Beawar News:16 लाख की लागत से बीचडली तालाब होगा जलकुंभी से मुक्त,ठेकेदार ने शुरू किया काम

 

Read More
{}{}