trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12276868
Home >>Rajasthan Lok sabha elections 2024

Tonk-Sawai Madhopur Lok Sabha Chunav 2024 LIVE: टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हरीशचंद्र मीना 3641 वोटों से आगे

Tonk-Sawai Madhopur Lok Sabha Chunav Result 2024 LIVE: राजस्थान लोकसभा चुनाव में टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा सीट में कांग्रेस ने हरीश मीणा पर और बीजेपी ने सुखबीर सिंह जौनपुरिया पर दांव खेला है. फिलहला इसमें टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हरीशचंद्र मीना 3641 वोटों से आगे चल रहे हैं.     

Advertisement
Lok Sabha Election Results 2024
Lok Sabha Election Results 2024
Shiv Govind Mishra|Updated: Jun 04, 2024, 10:00 AM IST
Share

Tonk-Sawai Madhopur Lok Sabha Chunav Result 2024 LIVE: राजस्थान में दो चरणों में लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं. इस बीच टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा सीट चर्चा का विषय बनी हुई है. टोंक-सवाई माधोपुर सीट से कांग्रेस ने हरीश मीणा को प्रत्याशी घोषित किया हैं, और बीजेपी ने सुखबीर सिंह जौनपुरिया पर दांव खेला है. फिलहला टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हरीशचंद्र मीना 3641 वोटों से आगे चल रहे हैं. 

 

क्या है वोटों का समीकरण (Tonk-Sawai Madhopur Lok sabha chunav result 2024)

  • पुरुष मतदाता  -  1024190
  • महिला मतदाता  -  921801
  • कुल मतदाता  -  1945992

2019 के चुनाव में ऐसा था परिणाम 

टोंक सीट पर वोटर्स की बात करें तो साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने  इस सीट पर जीत हुई थी. सुखबीर सिंह जौनपुरिया को 644319 वोट मिले थे. उन्होंने कांग्रेस के नमोनारायण को 111291 से बराया था. बता दें, कि इस चुनाव में  नमोनारायण को कुल 533028 वोट मिले थे. टोंक-सवाई माधोपुर की बात करें तो इस क्षेत्र की 8 विधानसभा क्षेत्रों में से 4 पर कांग्रेस का कब्जा है. वहीं बची 4 सीटों पर कांग्रेस पार्टी का कब्जा है.

Read More
{}{}