trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12277908
Home >>Rajasthan Lok sabha elections 2024

Video: रिजल्ट से पहले ढाप, झांझर और राग संग गा रहे राजस्थानी 'मोदी आवलो लो भाईडा अबके 400 के पार'

Viral Video: वीडियो में साफ देख सकते हैं कि सबके ऊपर मोदी खुमार छाया हुआ है. सभी रंग-गुलाल के बीच मोदी सरकार आगमन का गीत गा रहे हैं. इस वीडियो को Prof. Sarita Sidh ने शेयर किया है. X नाम के सोशल मीडियो प्लेटफॉर्म पर शेयर करते हुए लिखा है कि 'सिर्फ शेयर मार्केट में ही उछाल नहीं आया है. हम राजस्थानी भी कमाल के हैं , रिजल्ट आया नहीं है, और पूरे उछाल पर है.

Advertisement
lok sabha election - zee rajasthan
lok sabha election - zee rajasthan
Sandhya Yadav|Updated: Jun 04, 2024, 09:59 AM IST
Share

Lok Sabha Elections 2024 Result: आज पूरे देश में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए हुई वोटिंग के लिए मतगणना की जा रही है. राजनीतिक गलियारों से लेकर टीवी चैनलों में बीजेपी-कांग्रेस की हार-जीत को लेकर गहमा-गहमी का माहौल छाया हुआ है. 

यह भी पढ़ें- Video: आज है हनुमानजी का पवित्र मंगलवार, क्या बजरंगबली करेंगे BJP का 400 पार

 

सोशल मीडिया पर अलग-अलग पार्टियों के समर्थक अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. इन सबके बीच राजस्थान का एक दमदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ राजस्थानी ढाप, झांझर, गीत, राग सबके साथ तैयार दिख रहे हैं और खूब मस्ती से 'मोदी आवलोलो भाईडा अबके 400 के पार' गीत गा रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि सभी नरेंद्र मोदी की जीत को लेकर कितने आश्वस्त हैं. 

वीडियो में साफ देख सकते हैं कि सबके ऊपर मोदी खुमार छाया हुआ है. सभी रंग-गुलाल के बीच मोदी सरकार आगमन का गीत गा रहे हैं. इस वीडियो को Prof. Sarita Sidh ने शेयर किया है. X नाम के सोशल मीडियो प्लेटफॉर्म पर शेयर करते हुए लिखा है कि 'सिर्फ शेयर मार्केट में ही उछाल नहीं आया है. हम राजस्थानी भी कमाल के हैं , रिजल्ट आया नहीं है, और पूरे उछाल पर है. ढाप, झांझर, गीत,राग सब तैयार कर ली है.... .. आप सबने तैयारी कर ली न डीजे की'. वीडियो में खंडेला विधायक सुभाष मील हा होना भी बताया जा रहा है. 

लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर तमाम अनुमान, दावों और अटकलों के बाद आज परिणाम आएगा. किसके सिर पर होगा ताज, फैसला आज शाम तक हो जाएगा. ईवीएम से जनता का जनमत बाहर निकलने के साथ फैसला होगा. आज ईवीएम खुलने के साथ 266 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा. 

बता दें कि आज राजस्थान में वोट पहले पोस्टल बैलेट गिने जाएंगे, उसके बाद ईवीएम से काउंटिंग होगी.आज 29 केंद्रों पर 25 लोकसभा सीटों के लिए मतगणना हो रही है. 2,713 टेबल्स पर 4033 राउंड में ईवीएम के मतों की गणना जारी है.

800 टेबल्स पर पोस्टल बैलेट और ईटीबीपीएस की काउंटिंग हो रही है. ईवीएम के लिए 235 कक्ष हैं. पोस्टल बैलट के लिए 62 कक्ष हैं. सभी 25 लोकसभा क्षेत्रों में कुल 62.10 प्रतिशत मतदान हुआ था. EVMसे 61.53 प्रतिशत, पोस्टल बैलेट के माध्यम से 0.57 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. आज 3 करोड 28 लाख 35 हजार 337 वोटों की ईवीएम से काउंटिंग जारी है.  

Read More
{}{}