Nagaur News: मेड़ता रोड पर एसबीआई बैंक के एटीएम लूट कांड का पर्दाफाश, पुलिस ने 36 घंटे में दबोचे 7 आरोपी
Nagaur News: मेड़ता रोड पुलिस और डीएसटी टीम ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है, जब उन्होंने एटीएम काटने के सभी 7 आरोपियों को महज 36 घंटों में गिरफ्तार कर लिया. यह एक बड़ी उपलब्धि है और पुलिस की तेजी और कार्यशक्ति को दर्शाती है.
Nagaur News: मेड़ता रोड में 8 जनवरी सुबह 3.55 बजे एसबीआई बैंक के एटीएम को काटने का प्रयास कर लूट को अंजाम देने वाले सभी सातों आरोपियों को पुलिस और डीएसटी टीम ने मात्र 36 घन्टों में गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल कर लूट के अन्य वारदात होने से बचा लिया. चोरों द्वारा वारदात को अंजाम देने के लिए एक ट्रक और एक चोरी की गई बोलेरो गाड़ी में गैस कटर, ऑक्सीजन सिलेंडर, घरेलू सिलेंडर ,पिस्टल नुमा गैस कटर, और औजारों का इस्तेमाल किया जा रहा था जिन्हें पुलिस ने जप्त कर लिया है.
आरोपियों द्वारा 24 दिसंबर की रात भोपालगढ़ से एक बोलेरो चोरी कर उसकी नंबर प्लेट बदल उपयोग किया जा रहा था. आरोपियों ने मेड़ता रोड में असफल होने पर अपना अगला टारगेट किशनगढ़ के एटीएम को बनाया मगर डीएसटी टीम के मौके पर पहुंचने से आरोपी वहां से फरार हो गए.
आईटी सेल के कान्स्टेबल नरसी किलक ने आरोपियों की फोटो और लोकेशन को ट्रेस कर आज थांवला से सभी सातों आरोपियों को हिरासत में लेकर मेड़ता थाना अधिकारी राधा कृष्ण मीना को सुपुर्द कर दिया. पुलिस उप अधीक्षक रामकरण मलिंडा ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ कर क्षेत्र के अन्य वारदातों के खुलासों का भी प्रयास किया जा रहा है.
पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस के आदेश मिलते ही एक्टिव हुई डीएसटी टीम के कांस्टेबल नरसी किलक और नरेश पारीक ने कुछ घंटे में ही आरोपियों की लोकेशन और फोटो पुलिस को उपलब्ध कराते हुए आरोपियों का पीछा करना शुरू कर दिया.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.