trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12224849
Home >>nagaur

Deedwana: अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए जब्त किए 4 टेक्टर -ट्रॉली और मशीन, तहसीलदार के निर्देशन में हुई कार्रवाई

Nagaur News: डीडवाना जिले नावा शहर की सीमा से लगती साम्भर झील में अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए प्रशासन निगरानी का अभियान चलाता रहता है. तहसीलदार सज्जन राम के निर्देशन में, पुलिसके जरिए नावा पटवारी ने वाहनों की जब्ती की गई और पर्यावरण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया. 

Advertisement
Nagaur News
Nagaur News
Damodar Inaniya|Updated: Apr 27, 2024, 06:28 PM IST
Share

Nagaur News: डीडवाना जिले नावा शहर की सीमा से लगती साम्भर झील में अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए प्रशासन निगरानी का अभियान चलाता रहता है. एक दिन, दोपहर को जाबदी नगर के पास स्थित साम्भर झील क्षेत्र में गश्त के दौरान,अवैध रूप से हरे पेड़ो और झाड़ियों की कटाई करते हुए 2 टेक्टर के पिच्छे लगी मशीने मिली जहां दो ट्रेक्टर ट्रॉली हरे पेड़ो को काटकर तूड़ी बनाकर उनमे भरे हुए पाए गए. टीम को देखकर ड्राइवर और मजदूर तुरंत मौके से फरार हो गए. इस संदिग्ध क्रिया में खसरा संख्या 2/1 विवादित भूमि के मामले में न्यायालयों द्वारा रोक लग चुकी है. 

यह भी पढ़ें: Rajasthan live News: बीजेपी नेता को गैंगस्टर रोहित गोदारा की धमकी, कहा-पुलिस भी नहीं कर पाएगी तेरी सुरक्षा..., मांगे 5 करोड़, पढ़ें बड़ी खबरें

तहसीलदार सज्जन राम के निर्देशन में, पुलिसके जरिए नावा पटवारी ने वाहनों की जब्ती की गई और पर्यावरण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया. चार ट्रैक्टरों में से 3 ट्रैक्टरों को बिना नंबर पाए गए.

नावा शहर में लगभग 5,000 से अधिक ट्रैक्टर लोड वाहनों का उपयोग होता है, लेकिन इनमें से करीब 2 प्रतिशत वाहनों में अक्सर नंबर नहीं होता है. यह अवैध गतिविधियां पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण साबित होती हैं.

यह भी पढ़ें: Top 10 Rajasthan News: कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज का कॉल रिकॉर्ड वायरल, पढ़ें बड़ी खबरें

Read More
{}{}