trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12129285
Home >>nagaur

Nagaur : विधायक मुकेश भाकर का बड़ा बयान, सरकार पर जाति और धर्म के आधार पर ट्रांसफर करने का लगाया आरोप

Nagaur : लाडनूं विधायक मुकेश भाकर ने ट्रांसफर पॉलिसी में सरकार पर जाति और धर्म के आधार पर टारगेट करते हुए ट्रांसफर करने का आरोप लगाया है. मुकेश भाकर ने कहा की सरकार ट्रांसफर पॉलिसी में भेदभाव को बढ़ावा दे रही है.

Advertisement
Nagaur : विधायक मुकेश भाकर का बड़ा बयान, सरकार पर जाति और धर्म के आधार पर ट्रांसफर करने का लगाया आरोप
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Feb 26, 2024, 03:49 PM IST
Share

Nagaur News: राज्य सरकार ने हाल ही में बड़े पैमाने पर अधिकारियों और कर्मचारियों के ट्रांसफर किए हैं, लेकिन अब इसे लेकर विरोध के स्वर उठने लगे हैं.

इस मामले में लाडनूं विधायक मुकेश भाकर ने ट्रांसफर पॉलिसी में सरकार पर जाति और धर्म के आधार पर टारगेट करते हुए ट्रांसफर करने का आरोप लगाया है. भाकर ने आज इस संबंध में डीडवाना जिला कलेक्टर बालमुकुंद असावा से मुलाकात की और ट्रांसफरों में जाति और धर्म के आधार पर किए जा रहे भेदभाव पर नाराजगी जताई.

इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुकेश भाकर ने कहा की सरकार ट्रांसफर पॉलिसी में भेदभाव को बढ़ावा दे रही है. हालत यह है कि जो भाजपा प्रत्याशी चुनाव हार चुके हैं. जिन्हें जनता ने नकार दिया है, वे भी द्वेषतापूर्ण और भेदभाव की नीति अपनाकर अधिकारियों और कर्मचारियों को जिले से दूर ट्रांसफर करवा रहे हैं.

खासकर जाट, दलित और अल्पसंख्यक समुदाय के अधिकारियों व कर्मचारियों को टारगेट किया जा रहा है. भाजपा एक और राम राज्य की बात कहती है, दूसरी ओर सामंतशाही अपना रही है. यह नीति सही नहीं है.

ये भी पढ़ें- बाड़मेर दौरे में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, बोले- अकबर को महान बताना मूर्खता,वह बलात्कारी था

इससे अलग-अलग समुदायों के अधिकारियों और कर्मचारियों में आपसी मनमुटाव और भेदभाव की प्रवृत्ति का जन्म होगा. भाकर ने कहा कि इस मामले से उन्होंने जिला कलक्टर को तो अवगत करवा दिया है, अब वह मुख्यमंत्री से मिलकर भी इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे.

Read More
{}{}