Rajasthan News: डूंगरपुर जिले के रामसागड़ा थाना क्षेत्र में मारपीट और लूट की घटना सामने आई है, जिसमें पुलिस ने माडा पंचायत के पूर्व उपसरपंच और उसके दो भांजों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि इन्होंने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने गए एक पिता-पुत्र पर हमला कर उनके साथ लूटपाट की. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
रामसागड़ा थानाधिकारी गोपालनाथ के अनुसार, घनश्याम नायक पुत्र मणिलाल लबाना, निवासी माडा, ने 23 अक्टूबर 2024 को थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट में उसने बताया कि वह अपनी बाइक से खेतों की ओर जा रहा था, तभी गांव के मनीष लबाना कार लेकर आया और उसे रोककर बहस करने लगा. बात बढ़ी तो उसने मारपीट करने की कोशिश की, लेकिन घनश्याम किसी तरह वहां से बच निकला और सीधे थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई.
थाने से लौटने के बाद घनश्याम अपने पिता के साथ घर लौट रहा था. इसी दौरान मनीष लबाना अपने ममेरे भाई दिलीप लबाना और मामा रमेश लबाना के साथ कार में आया और पीछे से उनका पीछा करने लगा. रास्ते में आरोपियों ने गाड़ी से ओवरटेक कर दोनों को रोक लिया और अचानक हमला कर दिया. तीनों ने मिलकर पिता-पुत्र को बुरी तरह पीटा और उनका मोबाइल छीन लिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए तीनों आरोपियों – मनीष लबाना, रमेश लबाना और दिलीप लबाना को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि कहीं इस घटना के पीछे कोई पुरानी रंजिश तो नहीं थी.
ये भी पढ़ें- जैसलमेर की एक शादी बनी मिसाल, दहेज प्रथा रोकने के लिए दूल्हे ने की नेक पहल
Reported By- अखिलेश शर्मा