Deedwana News: राजस्थान के डीडवाना जिले के के मौलासर थाना क्षेत्र के बांसा गांव में आज गांव में सर्किल पर लगाई गई लोक देवता तेजाजी महाराज और श्री सवाई भोज की मूर्तियों में असामाजिक तत्वों द्वारा की गई छेड़छाड़ को लेकर क्षेत्र के लोगों में विरोध जारी है.
आज ग्रामीणों के आह्वान पर आज गांव में विशाल धरना आयोजित किया गया. धरने में डीडवाना सहित जिलेभर से लोग शामिल हुए. धरने में बैठे लोगों ने मूर्तियों से की गई छेड़छाड़ को लेकर विरोध जताया और प्रशासन से छह सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दिया.
साथ ही तहसीलदार को दिए गए ज्ञापन में अपनी छह सूत्रीय मांगों को प्रशासन के सामने रखते हुए प्रशासन से असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार करने की मांग की.
जिसमें मूर्तियों के साथ छेड़छाड़ करने वाले असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार करें और मुकदमा दायर कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग, सरकार व प्रशासन के द्वारा सर्किलों के साथ किसी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं किया जाए, सर्किलों का काम अधूरा हैं जिनको सरकार द्वारा पूर्ण करने की अनुमति दी जाए. सर्किलों का काम पूरा न होने तक सरकार द्वारा सुरक्षा प्रदान की जाए.
वीर तेजाजी सर्किल हेतु भूमि आवंटन का आवेदन जिला कलक्टर डीडवाना- कुचामन कार्यलय में किया गया है. अत भूमि आवंटन किया जाए, सरपंच ग्राम पंचायत बांसा के खिलाफ धारा 91 के तहत झूठी कानूनी कार्रवाई को हटाया जाए, ग्राम विकास अधिकारी पर गैर-कानूनी कार्रवाई को रोका जाए, श्री सवाई भोज और श्री वीर तेजा जी सर्किल दोनों आराध्य देवों के किसी भी आस्था धारी व्यक्ति के द्वारा परिक्रमा दी जाए. उन पर किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई न की जाए. धरने में विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए.