trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12363699
Home >>nagaur

Didwana News: पटवारी को बंधक बनाकर मारपीट करने का मामला, SDM को सौंपा ज्ञापन

Didwana News: राजस्थान के डीडवाना जिले के नावां के महाराजपुरा में कल अतिक्रमियों को नोटिस देने पहुंचे पटवारी के साथ अतिक्रमियों ने बंधक बनाकर मारपीट करने का मामला धीरे-धीरे तूल पकड़ने लगा है.

Advertisement
Didwana News
Didwana News
Damodar Inaniya|Updated: Aug 01, 2024, 07:19 PM IST
Share

Didwana News: राजस्थान के डीडवाना जिले के नावां के महाराजपुरा में कल अतिक्रमियों को नोटिस देने पहुंचे पटवारी के साथ अतिक्रमियों ने बंधक बनाकर मारपीट करते हुए राजकार्य में बाधा उतपन्न की थी. घटना को लेकर मारोठ थाने में मामला भी दर्ज करवा दिया लेकिन घटना के 29 घंटे बीत जाने के बाद भी आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस नाकाम रही है. 

अब पटवारी को बंधक बनाकर मारपीट करने का मामला धीरे-धीरे तूल पकड़ने लगा है. मामले को लेकर आज दूसरे दिन भी पटवारी, आरआई उपखंड कार्य के सामने धरने पर बैठे रहे. पटवार संघ ने राज कार्य में बाधा डालने व पटवारी जगदीश प्रसाद हिंडाला के साथ मारपीट करने के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग करते हुए जिला कलेक्टर के नाम एसडीएम विश्वामित्र मीणा को ज्ञापन सौंपा है.  

यह भी पढ़ेंः Karauli News: छलांग लगाकर घर में घुसा आवारा सांड, रात भर दहशत में रहे घरवाले

ज्ञापन में बताया कि प्रभावशाली व्यक्तियों द्वारा समस्त आरआई व हल्का पटवारीयो को स्थानांतरण की धमकियां दी जा रही है. ऐसे माहौल में राज कार्य करना संभव नहीं है, जिसके चलते नावा कुचामन के समस्त आरआई, पटवारीयो का स्थानांतरण नावा विधानसभा से बाहर किए जाने, पुलिस थाना मारोठ द्वारा मामले में निष्पक्ष कार्रवाई नही करने पर समस्त थाना स्टाफ को लाइन हाजिर कर उक्त प्रकरण की जांच सीआईडी सीबी से करवाई जाने की मांग की है. आज  कुचामन उप शाखा के पटवारीयो ने भी धरने को समर्थन दिया. 

पटवार उप शाखा नावां के अध्यक्ष रामनिवास बाज्या ने बताया कि अगर आज शाम 5 बजे तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो जिला पटवार संघ के निर्देशों में धरना दिया जाएगा. उसके बाद भी कार्रवाई नहीं होती है तो समस्त प्रदेश स्तर पर बड़ा धरना-प्रदर्शन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी. 

यह भी पढ़ेंः  12 तक की कक्षाएं और कमरे सिर्फ 4, खुले आसमान के नीचे पढ़ने को मजबूर विद्यार्थी

Read More
{}{}