trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12337861
Home >>nagaur

Didwana: बिजली पोल के तार में अचानक आया करंट, किशोर की मौत पर भड़के परिजन

राजस्थान में नागौर के डीडवाना जिले के लाडनूं उपखंड क्षेत्र में बिजली के करंट से दुर्घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. इन विद्युत दुर्घटनाओं में कोई घायल हो रहा है, तो किसी की मौत हो रही है. एक हफ्ते के भीतर ही लाडनूं उपखंड में 7 से अधिक विद्युत दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें तीन से चार लोगों की मौत हो चुकी है.

Advertisement
didwana
didwana
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Jul 16, 2024, 08:15 AM IST
Share

Didwana, Nagaur News: डीडवाना जिले के लाडनूं उपखंड क्षेत्र में बिजली के करंट से दुर्घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. इन विद्युत दुर्घटनाओं में कोई घायल हो रहा है, तो किसी की मौत हो रही है. एक हफ्ते के भीतर ही लाडनूं उपखंड में 7 से अधिक विद्युत दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें तीन से चार लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कई लोग घायल भी हो चुके हैं. विद्युत दुर्घटनाओं में विद्युत विभाग की भी लापरवाही सीधे तौर पर नजर आ रही है.

इसी क्रम में आज लाडनूं क्षेत्र के सिलनवाद गांव में भी बिजली के पोल में करंट की चपेट में आने से एक किशोर की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक किशोर की पहचान 15 वर्षीय किशोर हरेंद्र डूकिया के रूप में की गई है.

बताया जा रहा है कि मृतक किशोर गांव के मुख्य मार्ग से जा रहा था. इसी दौरान सड़क किनारे लगे एक विद्युत पोल की तार में अचानक करंट दौड़ गया. जिसकी वजह से किशोर करंट की चपेट में आ गया. घटना के बाद परिजनों ने बिजली बंद करवाई और किशोर को लेकर डीडवाना के राजकीय बांगड़ जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

घटना के बाद परिजनों में आक्रोश व्याप्त हो गया और उन्होंने विद्युत निगम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव लेने से इंकार कर दिया. साथ ही परिजन अस्पताल में ही धरने पर बैठ गए. परिजनों ने विद्युत निगम के लापरवाह कर्मचारियों को निलंबित करने और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग करते हुए चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाएगी, तब तक वे शव को नहीं उठाएंगे. सूचना मिलने पर लाडनू के पुलिस अधीक्षक विक्की नागपाल और तहसीलदार गौरव पूनिया भी अस्पताल पहुंचे और परिजनों से समझाइश की.

Read More
{}{}