Rajasthan News: डीडवाना जिले की परबतसर पुलिस ने रोहित गोदारा गैंग के नाम से धमकी भरा पत्र भेजकर 20 लाख रुपए की डिमांड करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह जानू , मकराना पुलिस उपाधीक्षक भवानी सिंह शेखावत और थाना अधिकारी नन्दलाल रिणवा के नेतृत्व में टीम गठित कर पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा किया है.
परीवादी को मिला धमकी भरा पत्र
जानकारी के अनुसार, प्रार्थी जीवनसिह राजपूत ने 9 फरवरी 2024 परबतसर पुलिस थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 8 फरवरी 2024 को दोपहर ढाई बजे एक लाल रंग की कार प्रार्थी के खेत में बनी दुकान, जहां पर गुलाब देवी किराणा का सामान बेचती हैं, वहां पर आकर रुकी और एक लाल रंग का लिफाफा प्रार्थी को देने को कहकर गुलाबदेवी को लिफाफा देकर चले गए. शाम को प्रार्थी जीवनसिह घर आया, तब लिफाफा खोला, तो उसमें रोहित गोदारा के नाम से पत्र था, जिसमें लिखा था कि 20 लाख रुपए दे, नहीं तो अंजाम भुगतने को तैयार रहें. रुपए कहां देने है उसका भी जिक्र किया गया था.
पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार
पुलिस ने धमकी भरे पत्र मिलने के बाद घटना के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध युवक की तलाश की गई. आदतन अपराधियों से पूछताछ की. प्रार्थी तथा प्रार्थी के परिवार की सुरक्षा के लिए सादी वर्दी में पुलिस ने निगरानी रखी. इस दौरान संदिग्ध चैन सिंह पुत्र सुमेर सिंह जाति राजपूत उम्र 62 वर्ष निवासी मोरेड को दस्तयाब कर पूछताछ की गई, तो बताया कि जीवनसिह असहाय और गरीब को दान देते रहते हैं, उन्हें डरा धमका कर रूपए प्राप्त करने की योजना बनाकर रोहित गोदारा गैंग के नाम से धमकी भरा पत्र लिखा. आरोपी ने बताया कि उसके ऊपर कर्जा ज्यादा हो गया था, उससे चुकाने के लिए ये योजना बनाई. बता दें कि कार्रवाई के दौरान टीम में रामकुमार हेड कांस्टेबल, नन्दा राम कांस्टेबल, सुखदेव , धर्माराम, राजेंद्र सिंह शामिल रहे.
ये भी पढ़ें- महर्षि दधीचि भवन का शिलान्यास समारोह आज, सांसद रामचरण बोहरा भी आमंत्रित