trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12527863
Home >>nagaur

Khinwsar By-Election Results: खींवसर में 20 साल बाद लहराया भाजपा का झंडा, रेवंतराम डांगा बने खींवसर विधायक

Rajasthan News: खींवसर विधानसभा में 20 साल बाद बीजेपी का झंडा लहराया है. बीजेपी प्रत्याशी रेवंतराम डांगा ने 13,901 वोटों से शानदार जीत दर्ज की, जिसके बाद से कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. वहीं, RLP और कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा. 

Advertisement
Nagaur News Zee Rajasthan
Nagaur News Zee Rajasthan
Damodar Inaniya|Updated: Nov 23, 2024, 05:38 PM IST
Share

Khinvsar By-Election 2024 Results: खींवसर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रेवंतराम डांगा ने 13,901 वोटों के बड़े अंतर से जीत दर्ज कर एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की. खींवसर में जीत के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल रहा. समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों और आतिशबाजी के साथ इस जीत का जश्न मनाया. 

जीत के बाद भावुक होते हुए नजर आए रेवंतराम डांगा
चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद डांगा ने अपनी इस सफलता का श्रेय खींवसर की जनता और अपने समर्थकों को दिया. जीत के बाद भाजपा प्रत्याशी रेवंतराम डांगा भावुक होते हुए भी नजर आए. वहीं, जीत के बाद रेवंतराम डांगा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि यह जीत मेरी नहीं, बल्कि खींवसर की जनता की है. यह भरोसा और समर्थन जो मुझे मिला है, मैं इसके लिए हर व्यक्ति का आभारी हूं. मेरा प्रयास रहेगा कि क्षेत्र के विकास और जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए.

नेताओं ने रेवंतराम डांगा को दी जीत की बधाई
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ ज्योति मिर्धा ने कहा कि खींवसर में जनता की जीत हुई है और अब खींवसर में डबल इंजन की सरकार के साथ विकास कार्यों को गति मिलेगी. इस अवसर पर जीत के इस मौके पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति मिर्धा, वरिष्ठ नेता रिछपाल मिर्धा, दुर्ग सिंह चौहान, और युवा नेता विक्की सदावत ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. सभी नेताओं ने रेवंतराम डांगा को मुंह मीठा करवाकर बधाई दी और इस जीत को पार्टी की नीतियों और संगठन की ताकत का प्रमाण बताया.

ये भी पढ़ें- राजस्थान में कड़ाके की ठंड के साथ कोहरे का प्रकोप! इन जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}