Merta, Nagaur News: राजस्थान के मूंडवा स्टेट हाइवे पर मेड़ता रोड के रेलवे फाटक संख्या 101 पर स्वीकृत ओवर ब्रिज निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण नोटिस से परेशान दुकानदारों और घर मालिकों की फरियाद पर PWD अधीक्षण अभियंता बस्तीराम डिडेल ने मेड़ता रोड पंहुच लोगों और दुकानदारों की पीड़ा सुनकर यथासंभव राहत दिलवाने का आश्वासन दिया.
आपको बता दें कि मेड़ता रोड-जोधपुर रेल मार्ग स्थित फाटक संख्या 101 पर लंबे समय से ओवर ब्रिज बनाने की मांग होती रही है. सरकार द्वारा ओवर ब्रिज निर्माण के लिए 37 करोड़ 37 लाख रुपये स्वीकृत किए जाने के बाद शुरू हुई.
यह भी पढ़ेंः कौन हैं वीर तेजाजी की पत्नी? इस जगह हुई थी सती
जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई से मेड़ता रोड की नागौर सड़क किनारे दोनों ओर बनी तकरीबन 150 से अधिक दुकान और घर जमीन अधिग्रहण की सीमांकन दायरे में आ जाने से लोगों को धंधा चोपट होने और घर की छत छीन जाने का डर सताने लगा है.
यह भी पढ़ेंः Jaipur में वीर तेजाजी की मूर्ति तोड़ने पर भड़का लोगों में गुस्सा, सड़क की जाम
लोगों की परेशानी और आशंकाओं को दूर करने के लिए PWD विभाग के अधीक्षण अभियंता बस्तीराम डिटेल ने प्रस्तावित पुलिया निर्माण का नक्शा दिखाकर अधिग्रहण की जाने वाली जमीन की सीमा एवं मुआवजा राशि के बारे में बताते हुए यथासंभव राहत देने की बात कही.
पढ़ें नागौर की एक और खबर
प्रदेश भर में राजस्थान दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. राज्य सरकार की और से भी राजस्थान दिवस को लेकर विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है.
इसी को लेकर आज नागौर जिला मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय मे भी राजस्थान दिवस को लेकर शिक्षिकाएं राजस्थानी पहनावा पहन कर पहुंची और राजस्थान दिवस मनाया गया.
इस दौरान शिक्षिका संतोष चौधरी ने बताया कि राजस्थान दिवस को लेकर इस बार राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा अनूठी पहल करते हुए राजस्थान दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन करवाया जा रहा है. इस दौरान सभी विद्यालयों में भी राजस्थान दिवस मनाया जा रहा.
राजस्थान दिवस के अवसर पर आज हम सभी शिक्षिका बहनों ने राजस्थानी पहनावा को बढ़ावा देते हुए राजस्थानी पोशाक पहन कर विद्यालय आये है और राजस्थान दिवस पर हम सभी को राजस्थानी पहनावा पहनना चाहिए.
वहीं, आज के समय मे आने वाली पीढी राजस्थानी पहनावे को भूल रहे है लेकिन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ये पहले आने वाली पीढ़ी को राजस्थानी की वेशभूषा, खान पान, भाषा से संजोग कर रखेगी. वहीं, चौधरी ने कहा कि हमे भी हमारी संस्कृति को कभी भी भूलना नहीं चाहिए.