trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12559751
Home >>nagaur

Rajasthan Crime : एग्जाम देकर लौट रही छात्रा को उठाकर किया बलात्कार, दरिंदों के चंगुल से भागकर इस हालत में पहुंची घर

Nagaur Crime News: राजस्थान के नागौर जिले में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि नाबालिग एग्जाम देकर घर लौट रही थी इसी दौरान उसका अपहरण कर हैवानियत की गई.

Advertisement
Symbolic Image
Symbolic Image
Pratiksha Maurya|Updated: Dec 15, 2024, 11:32 PM IST
Share

Rajasthan News: राजस्थान के नागौर जिले में 7 वर्षीय छात्रा का कथित तौर पर अपहरण कर उससे बलात्कार का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि छात्रा अर्धवार्षिक परीक्षा देकर स्कूल से घर लौट रही थी, इसी दौरान उसका अपहरण कर लिया गया और फिर उससे हैवानियत की गई. 

गंभीर हालत में घर लौटी छात्रा
वहीं, पीड़िता किसी तरह खराब हालत में घर लौटी और अपनी मां को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बाद में उसकी चोटों की गंभीरता को देखते हुए उसे अजमेर के जवाहरलाल नेहरू (जेएलएन) अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं, पुलिस ने परिजनों द्वारा दी रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस
पुलिस के अनुसार, जब वह बस स्टॉप और अपने घर के बीच स्थित खेत से होकर घर जा रही थी, तब एक अज्ञात व्यक्ति ने उसका कथित तौर पर उसका अपहरण कर लिया और उससे बलात्कार किया. यह घटना दोपहर 1-2 बजे के बीच हुई. थांवला थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच डेगाना के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) को सौंपी गई है.

कांग्रेस नेता ने किया कटाक्ष
घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस महासचिव जसवंत गुर्जर ने इस तरह के अपराधों में वृद्धि की निंदा करते हुए कहा कि बलात्कार के बढ़ते मामले राजस्थान को 'रेपिस्तान' में बदल रहे हैं. बता दें कि इससे पहले सितंबर में राजस्थान के जैसलमेर में एक 19 वर्षीय युवती को नशीला पदार्थ देकर पांच लोगों ने कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया था.

ये भी पढ़ें- Weather: राजस्थान में सर्दी का तांडव! शीतलहर ने बढ़ाई ठिठुरन, तेजी से लुढ़क रहा पारा

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}