trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12499536
Home >>nagaur

Nagaur News: मकराना में हत्या करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मकराना उपखंड के छपारा ग्राम में 27 अक्टूबर को हुई छोटू राम की हत्या के मामले में गच्छीपुरा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि छोटू राम की लाठी और कुल्हाड़ी से पीट-पीटकर हत्या की गई थी। इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी रविवार को हुई। यह कार्र

Advertisement
Nagaur News: मकराना में हत्या करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Nov 04, 2024, 07:28 AM IST
Share
Nagaur News: मकराना उपखंड के छपारा ग्राम में 27 अक्टूबर को हुई छोटू राम की हत्या के मामले में गच्छीपुरा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि छोटू राम की लाठी और कुल्हाड़ी से पीट-पीटकर हत्या की गई थी। इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी रविवार को हुई। यह कार्रवाई पुलिस द्वारा जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने और न्याय दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
 
आपको बता दें कि जिला पुलिस अधीक्षक हुनुमान प्रसाद के निर्देश पर गच्छीपुरा थानाधिकारी महावीर प्रसाद के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा हत्या जैसे गम्भीर प्रकरण में त्वरित कार्रवाई करते हुऐ आरोपी सतपाल पुत्र बिरमाराम मेघवाल निवासी छपारा, रामदेव पुत्र मेहराम मेघवाल निवासी छपारा व लालाराम पुत्र मदन लाल मेघवाल निवासी छपारा को बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया. 
 
थानाधिकारी ने बताया कि 27 अक्टूबर 2024 को प्रार्थी मुकेश पुत्र छोटूराम मेघवाल निवासी छपारा ने रिपोर्ट दर्ज कर बताया था कि उसके पिता छोटुराम पुशुओ को लेकर खेत में जा रहे थे तो गावाई नाडी के पास खेत में आरोपी लालाराम, महेन्द्र, उधर्माराम, सतपाल, रामदेव मेघवाल निवासी छपारा ने आकर उसके पिता के साथ लाठी-कुल्हाडी लेकर मारपीट की. जिससे वे लहलुहान हो गये, जिनको गाडी की सहायता से गच्छीपुरा अस्पताल लेकर गए,‌ जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. 
 
जिस पर प्रकरण में घटना की गम्भीरता को देखते हुए थाना स्तर टीमों का गठन कर टीम वर्क, फील्ड इन्टलिजेंस व तकनिकी विश्लेषण कर घटना के आस-पास से सीसीटीवी कैमरों की फुटैज को चैक किया गया. घटना के दिन से ही नामजद आरोपियों की तलाशी छप्पारा के खेतों में कड़ी निगरानी की गई व घटना में संदिग्ध लोगों से मनोवैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान किया जाकर घटना में शामिल आरोपियों को सरहद छप्पारा से दस्तयाब कर बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया.
 
 
 
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी.राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
Read More
{}{}