trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12693373
Home >>nagaur

Nagaur News: राम भरोसे मेड़ता नगर पालिका, न नगर पालिका अध्यक्ष...ना ही अधिशासी अधिकारी

Nagaur News: मेड़ता नगर पालिका का विकास अब हांसिए पर आ गया है. डीएलबी ने पहले नगर पालिका अध्यक्ष को पद का दुरुपयोग करने का दोषी मानते हुए हटाया गया था. अब नगरपालिका खाली पड़ी है.

Advertisement
Nagaur News: राम भरोसे मेड़ता नगर पालिका, न नगर पालिका अध्यक्ष...ना ही अधिशासी अधिकारी
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 25, 2025, 11:13 AM IST
Share

Nagaur News: मेड़ता नगर पालिका का विकास अब हांसिए पर आ गया है. डीएलबी ने पहले नगर पालिका अध्यक्ष को पद का दुरुपयोग करने का दोषी मानते हुए हटाया गया था. अब नगरपालिका खाली पड़ी है. अब अधिशासी अधिकारी को भी कार्यालय में उपस्थित नहीं रहने और जनप्रतिनिधियों से सद्भाव पूर्वक व्यवहार नहीं करने का दोषी मानते हुए मेड़ता से हटाकर प्रतिक्षा सूची में रखने के आदेश जारी किए है.

लंबे समय से नगरपालिका अध्यक्ष पद के लिए न्यायालय में विचाराधीन प्रकरण निस्तारण के पश्चात रिक्त हुए नगर पालिका अध्यक्ष पद पर अभी तक डीएलबी द्वारा किसी भी पार्षद को मनोनीत नहीं करने से नगर पालिका अध्यक्ष का पद रिक्त चल रहा था.

इसी दरमियान आज डीएलबी निदेशक एवं विशिष्ट सचिव इंद्रजीत सिंह द्वारा मेड़ता अधिशासी अधिकारी प्रकाश डूडी को मेड़ता से हटाकर आगामी आदेश तक निदेशालय में उपस्थिति देने के आदेश जारी कर दिए. ऐसे में मेड़ता नगर पालिका का विकास कार्य पालिका अध्यक्ष और ईओ के बिना राम भरोसे ही है.

ये भी पढ़ें- Gangaur 2025: राजस्थान में शुरू हुआ गणगौर का उत्सव, इस विधि से सही मुहूर्त पर करें शिव-गौरी की पूजा, मिलेगा मनचाहा वर

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan Newsहर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}