Nagaur News: मेड़ता रोड 132 केवी जीएसएस से 33 कब जीएसएस को जोड़ने वाली मुख्य केबल में देर शाम 7.30 बजे अचानक फाल्ट होने से समूचा शहर 3 घंटे तक अंधेरे में डूबा रहा. रात 10.20 मिनट पर सप्लाई जोड़ी गई जिससे लोगों ने राहत की सांस ली.
कहने को राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक जीएसएस में फॉल्ट निकालने के लिए प्रतिमाह FRT के नाम से ठेकेदार को लाखों का भुगतान किया जाता है. मगर वास्तविकता यही है कि विषम परिस्थितियों में विभागीय कर्मचारियों को ही काम करना पड़ रहा है.
आपको बता दें कि मेड़ता रोड जीएसएस से FRT के 12 कर्मचारियों का भुगतान ठेकेदार को किया जा रहा है. तीन शिफ्ट में चार-चार आदमी 8 घंटे की ड्यूटी पर होने अनिवार्य हैं. मगर मेड़ता रोड में केवल दो कर्मचारी ही जीएसएस पर कार्य कर रहे हैं.
देर तक काम कर रहे विभागीय एवं FRT कर्मचारियों के पास सुरक्षा से जुड़ा कोई भी सामान नहीं था. अधिकारियों के मुख्यालय पर नहीं रहने के कारण कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा.