trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12625440
Home >>nagaur

Nagaur News: डीडवाना में अवैध निर्माण का गोरखधंधा, नगर परिषद के अफसरों पर उठे सवाल

Nagaur News: डीडवाना में बिना स्वीकृति के दर्जनों अवैध निर्माण जारी, नियमों की उड़ रही धज्जियां. नगर परिषद शिकायतों के बावजूद कार्रवाई से बच रही, जिससे अधिकारियों पर मिलीभगत के आरोप. अतिक्रमण और नियमों के उल्लंघन से करोड़ों के राजस्व का नुकसान, राजनीतिक दबाव के चलते कार्रवाई ठप.

Advertisement
Nagaur News
Nagaur News
Damodar Inaniya|Updated: Jan 31, 2025, 04:12 PM IST
Share

Rajasthan News: डीडवाना जिला मुख्यालय पर नगर परिषद की अनदेखी से शहर में बिना निर्माण स्वीकृति के दर्जनों कार्य चल रहे हैं. अवैध निर्माण में नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है. वहीं बार बार शिकायतों के बावजूद नगर परिषद अवैध निर्माणों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. जिससे परिषद के अधिकारियों पर मिलीभगत के आरोप लग रहे हैं. वहीं दूसरी ओर बड़ी संख्या में अवैध निर्माण होने से नगर परिषद को राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है. उसे करोड़ों रुपए की आय से हाथ धोना पड़ रहा है.

आपको बता दें कि डीडवाना शहर में पिछले लंबे समय से दर्जनों अवैध निर्माण कार्य चल रहे हैं. यह निर्माण कार्य नगर परिषद की स्वीकृति के बगैर हो रहे हैं. अवैध निर्माण में नियमों का खुला उल्लंघन किया जा रहा है. नियमानुसार ना तो सेट बैक छोड़ा जा रहा है ना ही पार्किंग छोड़ी गई है. इसके अलावा अवैध निर्माण में फायर सेफ्टी के नियम भी दरकिनार किए जा रहे हैं.

इन कार्यों में कई कार्य ऐसे हैं, जहां नगर परिषद के नाले पर अतिक्रमण तक कर लिया गया है. इन नालों पर अतिक्रमण कर उन पर सीढ़ियां बनाई जा चुकी है. इन अवैध निर्माण की नगर परिषद को कई बार शिकायतें भी मिली हैं, लेकिन नगर परिषद ने कोई कार्रवाई नहीं की. केवल नोटिस देकर खानापूर्ति कर ली गई. जिसके चलते अवैध निर्माणकर्ताओं के हौसले बुलंद है और धड़ल्ले से पूरे शहर में बिना निर्माण स्वीकृति के अनेकों कार्य चल रहे हैं.

हालत यह है कि जिन अवैध निर्माणों को कुछ समय पूर्व नगर परिषद ने सीज किया था, वह अवैध निर्माण भी पूर्ण हो चुके हैं. बताया जाता है कि कई अवैध मार्केट ऐसे है, जिनमें भाजपा और कांग्रेस के नेता पार्टनर है. इस कारण राजनीतिक दबाव के चलते उनके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं होती.

ये भी पढ़ें- Alwar News: अलवर में जुर्म का नया इलाज, पुलिस ने सड़कों पर निकाला अपराधियों का जुलूस

Read More
{}{}