trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12486592
Home >>nagaur

Rajasthan by election 2024: खींवसर सीट से RLP ने कनिका बेनीवाल को घोषित किया प्रत्याशी

Rajasthan by election 2024: खींवसर सीट से RLP ने कनिका बेनीवाल को प्रत्याशी घोषित कर दिया है. वहीं बीजेपी और कांग्रेस सातों सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है.

Advertisement
kanika beniwal
kanika beniwal
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Oct 24, 2024, 03:55 PM IST
Share

Rajasthan by election 2024: राजस्थान में 7 सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होने हैं. ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवार सातों सीटों पर उतार दिए हैं. वहीं खींवसर सीट से उपचुनाव को लेकर बड़ी  खबर सामने आई है.

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है. कनिका बेनीवाल को RLP ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है.

बता दें कि प्रदेश में उपचुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस 7  सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी है.प्रदेश में 13 नवम्बर को विधानसभा की 7 सीटों पर उपचुनाव होगा. रामगढ़ सीट पर 2023 में बागी होकर चुनाव लड़ने वाले सुखवंत सिंह को टिकट दिया है. हालांकि सुखवंत 2018 में बीजेपी प्रत्याशी रह चुके है, लेकिन 2023 टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़े थे.

इसी तरह झुंझुनूं में भी 2023 के प्रत्याशी को बदलते हुए बागी होकर चुनाव लड़ने वाले राजेंद्र भामू को टिकट दिया है. हालांकि भामू भी 2018 में बीजेपी प्रत्याशी रह चुके है.

डूंगरपुर जिले की चौरासी विधानसभा सीट पर बीजेपी ने सीमलवाड़ा प्रधान कारीलाल ननोमा को प्रत्याशी घोषित कर दिया है. चौरासी से भाजपा ने इस बार अपना कैंडिडेट बदलकर सभी को चौंका दिया है. इस सीट पर 1990 से भाजपा के सुशील कटारा और उनके परिवार को ही टिकिट मिले, लेकिन इस बार भाजपा ने नए प्रत्याशी को मैदान में उतारा है.

Read More
{}{}