trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12657851
Home >>nagaur

Rajasthan Crime: घर में बने टांके में तैरता मिला मां और 16 महीने के मासूम का शव, 5 साल पहले हुई थी शादी

Rajasthan News: राजस्थान के डीडवाना में एक महिला और उसके 16 माह के बच्चे का शव पानी के टांके में मिला. पुलिस ने मृतका प्रियंका (24) और उसके बच्चे दिव्यांशु (16 माह) का शव टांके से बाहर निकाला. 

Advertisement
Rajasthan Crime
Rajasthan Crime
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Feb 23, 2025, 06:22 PM IST
Share

Rajasthan News: राजस्थान के डीडवाना में एक हैरान  कर देने वाली घटना सामने आई. यहां के नजदीकी सरदारपुरा खुर्द गांव में एक महिला और उसके 16 माह के बच्चे का शव पानी के टांके में मिला. 

वहीं, इस मामले की सूचना पर गांव में सनसनी फैल गई और महिला के परिजनों को इसके बारे में पता चलते ही वो मौके पर पहुंचे. साथ ही घरवालों ने इस घटना के बारे में मौलासर थाना पुलिस को सूचना दी. इस पर मौके पर पुलिस पहुंची और जांच में जुटी. 

साथ ही मृतका प्रियंका (24) और उसके बच्चे दिव्यांशु (16 माह) का शव टांके से बाहर निकाला गया. साथ ही शव को निजी वाहन की सहायता से डीडवाना शहर के राजकीय बांगड़ जिला अस्पताल पहुंचाया गया. इधर, पुलिस की मौजूदगी में शवों को अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया गया. 

इस घटना को लेकर घरवालों ने हत्या की आशंका जताते हुए मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने की मांग की. साथ ही पुलिस ने जांच शुरू की. मिली जानकारी के मुताबिक, महिला का पीहर चितावा थाना क्षेत्र के राजपुरा गांव में है, जिसकी शादी नागौर के मौलासर थाना इलाके के सरदारपुरा खुर्द निवासी दीपक गोदारा के साथ हुआ. इनकी शादी को करीब पांच साल हो गए थे. इस घटना की जांच पड़ताल उपखंड अधिकारी विकास मोहन भाटी और वृत्ताधिकारी धर्म पूनिया कर रहे हैं. 

इधर घटना को लेकर विवाहिता के चाचा कमल बिजारणिया का कहना है कि प्रियंका को दहेज के लिए परेशान किया जा रहा था. चाचा ने कहा कि टांके में सिर्फ घुटने तक पानी था, जिसमें कोई कैसे डूब सकता है. पुलिस के मुताबिक, परिजनों की शिकायत और अन्य चीजों को ध्यान में रखते हुए सभी एंगल से इस घटना की जांच की जा रही है. 

सूचना मिलने पर पुलिस जाब्ते के साथ तुरंत मौके पर पहुंची. वहीं, विवाहिता और उसके बच्चे को बाहर निकाला गया तब उनकी तक दोनों की मौत हो चुकी थी. ऐसे में दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. फिलहाल परिजन इस मामले में जांच की मांग और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ेंः 
राजस्थान में फिर आंधी-तूफान और बारिश, इन जिलों में IMD का अलर्ट जारी 
महाशिवरात्रि पर क्या अजमेर दरगाह में होगी पूजा, हिंदू सेना ने मांगी अनुमति

 

Read More
{}{}