trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12633324
Home >>nagaur

Rajasthan Crime: पहले साथ में बैठकर पी शराब, फिर बड़े भाई ने छोटे को कुल्हाड़ी से काट डाला

Deedwana News: पहले साथ बैठकर दो सगे भाइयों ने शराब पार्टी की. इस दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस हो गई, जिसके बाद गुस्से में बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई को कुल्हाड़ी से काट डाला.  

Advertisement
Didwana News Zee Rajasthan
Didwana News Zee Rajasthan
Damodar Inaniya|Updated: Feb 05, 2025, 06:43 PM IST
Share

Rajasthan News: डीडवाना जिले के खुनखुना थाना क्षेत्र के तोषीणा ग्राम में बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी है. घटना के बाद आरोपी भाई शव के पास ही बैठा रहा, जिसे बाद में पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया. आपको बता दें कि यह मामला कल देर रात का है. पुलिस ने मृतक के बेटे की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस उप अधीक्षक धरम पूनिया के अनुसार, तोषीणा निवासी चैनाराम ओर श्रवणराम दोनों सगे भाई हैं. कल रात को एक पारिवारिक कार्यक्रम में भाग लेकर दोनों भाई घर लौटे थे. इसके बाद दोनों एक साथ बैठकर शराब पी रहे थे. इसी दौरान किसी बात को लेकर आपसी कहासुनी हो गई. कहासुनी इतनी बढ़ी कि बड़े भाई चैनाराम ने छोटे भाई श्रवणराम पर कुल्हाड़ी से 5 से 6 बार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हालांकि, परिजन मृतक को लेकर तोषीणा अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने श्रवणराम को मृत घोषित कर किया.

घटना की जानकारी मिलते ही खूनखूना थानाधिकारी देवीलाल विश्नोई पुलिस जाब्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, जहां आरोपी भाई मृतक के शव के पास ही बैठा मिला, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पुलिस ने शव को तोषीणा के अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. वहीं, पुलिस ने मृतक के बेटे की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

ये भी पढ़ें- Kota News: एमबीएस अस्पताल की लापरवाही मरीज पर पड़ी भारी, एक्स-रे देख मचा हड़कंप 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}