trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12623008
Home >>nagaur

Rajasthan Paper Leak: ब्लूटूथ लगाकर की थी LDC की परीक्षा पास, नकलचियों ने नौकरी हथियाकर सिस्टम में ही बना ली थी जगह, SOG ने सीट पर बैठे-बैठे 9 को किया गिरफ्तार...

Rajasthan Paper Leak: राजस्थान में पेपर लीक के मामलों की जांच कर रही पुलिस की विशेष टीम SOG के ADG वीके सिंह ने हाल ही में एक प्रेस कॉफ्रेंस की, जिसमें उन्होंने हाईकोर्ट LDC परीक्षा में हुई चीटिंग के मामले की जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने जांच की प्रगति और मामले से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला.

Advertisement
Rajasthan Paper Leak: ब्लूटूथ लगाकर की थी LDC की परीक्षा पास, नकलचियों ने नौकरी हथियाकर सिस्टम में ही बना ली थी जगह, SOG ने सीट पर बैठे-बैठे 9 को किया गिरफ्तार...
Ansh Raj|Updated: Jan 30, 2025, 06:12 AM IST
Share

Rajasthan Paper Leak: राजस्थान पुलिस की विशेष टीम SOG के एडीजी वीके सिंह ने एक प्रेस कॉफ्रेंस में खुलासा किया कि 2022 में हुई हाईकोर्ट एलडीसी परीक्षा में ब्लूटूथ के जरिए चीटिंग हुई थी. उन्होंने बताया कि इस मामले में 9 कनिष्ठ सहायकों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्होंने कथित तौर पर अनुचित साधनों का इस्तेमाल कर नौकरी प्राप्त की थी.

 

राजस्थान में पेपर लीक मामले में एक नए खुलासे में पता चला है कि आरोपी पोरव कालेर ने पूछताछ में बताया है कि उसके गिरोह ने फर्जी तरीके से उच्च न्यायालय कनिष्ठ सहायक परीक्षा का प्रश्न पत्र हासिल किया और ब्लूटूथ के जरिए अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र हल करवाया.

 

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने बड़े पैमाने पर छापेमारी की. स्थानीय पुलिस की 10 टीमों ने बीकानेर, उदयपुर समेत 9 जिलों में छापेमारी की. उच्च न्यायालय कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा 12 से 19 मार्च 2023 के बीच आयोजित की गई थी और 2800 से अधिक पदों के लिए परिणाम 11 जून 2023 को घोषित किए गए थे.

 

इन जिलों से गिरफ्तार किए गए सभी 9 आरोपियों की पहचान कर ली गई है, जिनमें द्रोपदी सिहाग (बीकानेर), सुनीता (गंगानगर), उमेश तंवर (बीकानेर), सुमन भूकर (हनुमानगढ़), बीरबल जाखड़ (नागौर), सुरेश (नागौर), राकेश कस्वा (बीकानेर), विभीषण और रामलाल (नागौर) शामिल हैं. इन आरोपियों ने कथित तौर पर अनुचित साधनों का इस्तेमाल करके परीक्षा पास की थी.

वीके सिंह ने बताया कि 2022 में हुई हाईकोर्ट एलडीसी परीक्षा में पौरव कालेर गैंग ने ब्लूटूथ के जरिए अभ्यर्थियों को पेपर पढ़ाया था. इस गैंग की मदद से नौकरी पाने वाले 9 एलडीसी को गिरफ्तार किया गया है, जो राजस्थान के अलग-अलग कोर्ट में काम कर रहे थे. यह गिरफ्तारी परीक्षा में गड़बड़ी के मामले में की गई है.

 

गुरुवार को कोर्ट में 9 आरोपी पेश किए जाएंगे, जिन्हें SOG ने गिरफ्तार किया था. SOG को नकल माफिया पौरव कालेर से पूछताछ के दौरान महत्वपूर्ण जानकारी मिली थी, जिसके आधार पर जांच की गई और सबूत जुटाए गए. जांच में पता चला कि 26 परीक्षार्थियों ने ब्लूटूथ का उपयोग कर परीक्षा पास की थी, जबकि 18 अन्य परीक्षार्थी संदेह के घेरे में हैं.

पौरव कालेर गैंग ने भर्ती परीक्षा का पेपर पहले ही हासिल कर लिया था और कई कैंडिडेट को ब्लूटूथ के जरिए पेपर पढ़ाया था. SOG के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि इस गैंग ने लगभग हर परीक्षा में ब्लूटूथ का इस्तेमाल किया है. गैंग द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली डिवाइस बहुत छोटी होती है, जिसे डॉक्टर ही निकाल पाते हैं, इसलिए यह आसानी से पकड़ में नहीं आती. गैंग ने एडवांस डिवाइस का इस्तेमाल करके कई कैंडिडेट को पेपर पढ़ाया है.

नागौर के खजवाना गांव से ईओ आरओ भर्ती परीक्षा में 6 कैंडिडेट और हाईकोर्ट एलडीसी भर्ती परीक्षा में 3 कैंडिडेट सेलेक्ट हुए थे. जांच में पता चला कि इसी गांव के बीरबल जाखड़, राकेश जाखड़, रामलाल रोज, सुरेश, विभीषण और ओम प्रकाश को पौरव कालेर ने ब्लूटूथ के जरिए पेपर पढ़ाया था. यह गांव नकल माफिया का एक बड़ा केंद्र बन गया था.

हाईकोर्ट एलडीसी भर्ती परीक्षा के बारे में जानकारी देने के लिए धन्यवाद. यह परीक्षा 12 और 19 मार्च 2023 को आयोजित की गई थी और इसका परिणाम 11 जून 2023 को घोषित किया गया था. यह भर्ती परीक्षा राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर द्वारा आयोजित की गई थी और इसमें 2800 से अधिक पदों के लिए भर्ती की जानी थी. 

एसओजी द्वारा गिरफ्तार किए गए 9 एलडीसी के नाम हैं द्रोपदी सियाग, सुनीता, उमेश तंवर, सुमन भुखर, बीरबल, सुरेश, राकेश कस्वा, विभीषण और रामलाल. ये सभी आरोपी कथित तौर पर पेपर लीक मामले में शामिल थे.

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Read More
{}{}