trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12486061
Home >>nagaur

सोशल मीडिया पर चर्चा में रतन चौधरी का नाम, क्या खींवसर में नहीं गलेगी RLP की दाल

Rajasthan News : राजस्थान में विधानसभा उपचुनावों में कांग्रेस ने खींवसर से प्रत्याशी रतन चौधरी का नाम जैसे ही फाइनल किया. सियासी गलियारे में ये चर्चा का विषय बना है. दरअसल रतन चौधरी, बीजेपी के नेता रिटायर्ड डीआईजी सवाईसिंह चौधरी की पत्नी है. और पत्नी को कांग्रेस से टिकट मिलते ही सवाईसिंह चौधरी ने बीजेपी को अलविदा कह दिया है.

Advertisement
Rajasthan News Congress candidate from Khinwsar Ratan Choudhary Tight competition for RLP
Rajasthan News Congress candidate from Khinwsar Ratan Choudhary Tight competition for RLP
Zee Salaam Web Desk|Updated: Oct 24, 2024, 11:25 AM IST
Share

Rajasthan News : राजस्थान में विधानसभा उपचुनावों में कांग्रेस ने खींवसर से प्रत्याशी रतन चौधरी का नाम जैसे ही फाइनल किया. सियासी गलियारे में ये चर्चा का विषय बना है. दरअसल रतन चौधरी, बीजेपी के नेता रिटायर्ड डीआईजी सवाईसिंह चौधरी की पत्नी है. और पत्नी को कांग्रेस से टिकट मिलते ही सवाईसिंह चौधरी ने बीजेपी को अलविदा कह दिया है.

देर रात जारी कांग्रेस के प्रत्याशियों की लिस्ट में रतन चौधरी का नाम कई लोगों को चौंका रहा है. आपको बता दें कि खींवसर सीट पर पहले कांग्रेस की आरएलपी के साथ गठबंधन की बात हो रही थी. लेकिन फिर पार्टी ने हनुमान बेनीवाल की पार्टी के साथ नहीं बल्कि खुद चुनावी मैदान में उतरने का फैसला किया.

सवाई सिंह चौधरी ने देर रात ही पत्नी रतन चौधरी को कांग्रेस से टिकट मिलने के बाद ही बीजेपी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. जिसके बारे में सोशल मीडिया पर उन्होने पोस्ट डाला. आपको बता दें कि खींवसर विधानसभा सीट हनुमान बेनीवाल के लोकसभा में जाने के चलते खाली हुई है. इस सीट पर आरएलपी की तरफ से कोई प्रत्याशी घोषित नहीं हुआ है. अब देखने वाली बात ये होगी कि पार्टी किसे टिकट देगी. वहीं बीजेपी की तरफ से खींवसर सीट से रेवतराम डांगा को चुनावी मैदान में उतारा गया है.

विधानसभा चुनावों में हनुमान बेनीवाल को अपने के चेले रेवतराम डांगा से कड़ा मुकाबला झेलना पड़ा था, तब बीजेपी के डांगा से बेनीवाल सिर्फ 2 हजार 59 वोटों के अंतर से ही जीत पाए थे. ऐसे में इस बार फिर से बीजेपी ने रेवतराम डांगा को ही प्रत्याशी बनाया है. कुल मिलाकर खींवसर का मुकाबला त्रिकोणीय रहने वाला है, जहां इस बार बेनीवाल के लिए दाल गलाना मुश्किल होगा.

 

 

 

Read More
{}{}