SBI ATM LOOT: राजस्थान के नागौर जिले में एक बड़ी लूट की वारदात हुई है. यहाँ पर एसबीआई की एक एटीएम में लुटेरों ने 17 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया. लुटेरों ने अपने कृत्य को छिपाने के लिए एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी बंद कर दिया, जिससे उनकी पहचान न हो सके. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है.