trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12669493
Home >>nagaur

CCTV पर स्प्रे छिड़ककर किया काला और फिर SBI का ATM काटकर उड़ा ले गए 17 लाख के करारे नोट, अब खाक छान रही पुलिस...

SBI ATM LOOT: राजस्थान के नागौर जिले में एक बड़ी लूट की वारदात हुई है. यहाँ पर एसबीआई की एक एटीएम में लुटेरों ने 17 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया. लुटेरों ने अपने कृत्य को छिपाने के लिए एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी बंद कर दिया, जिससे उनकी पहचान न हो सके. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है.
 

Advertisement
Nagaur SBI ATM Loot
Nagaur SBI ATM Loot
Ansh Raj|Updated: Mar 05, 2025, 08:34 AM IST
Share
SBI ATM LOOT: राजस्थान के नागौर जिले में एक बड़ी लूट की वारदात हुई है. यहाँ पर मेड़ता सिटी में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की एक एटीएम को लूटने का मामला सामने आया है. लूटेरों ने एटीएम मशीन काटकर लगभग 17 लाख रुपये लूट लिए. लूटेरों ने पहले एटीएम मशीन का नीचे का हिस्सा काटा, फिर मशीन के लॉक तोड़ दिए, जिससे मशीन के निचले हिस्से में रखी नकदी उनके हाथ लग गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है.
 
 

 
 
 
 
नागौर जिले के मेड़ता सिटी में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के एटीएम पर सोमवार देर रात बदमाशों ने हमला बोल दिया. बदमाशों ने एटीएम मशीन का नीचे का हिस्सा काट डाला और लगभग 17 लाख रुपये की नकदी लेकर फरार हो गए. इससे पहले, बदमाशों ने एटीएम के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों पर वाइट कलर का स्प्रे कर दिया, जिससे सीसीटीवी फुटेज में भी कुछ सामने नहीं आ रहा है. बैंक के कर्मचारियों के अनुसार, एटीएम में करीब 17 लाख रुपये से ज्यादा की नकदी भरी हुई थी और बदमाशों ने पूरी नकदी साफ कर दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है.
 
 

 
 
नागौर जिले के मेड़ता सिटी में हुई एटीएम लूट के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. मेड़ता सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और अलग-अलग टीमें बनाकर जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आसपास के क्षेत्रों में नाकाबंदी भी करवाई है. डिप्टी रामकरण थांवला ने टोल नाके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और मौके पर एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है. पुलिस ने बताया कि जल्द ही बदमाशों को पकड़कर मामले का खुलासा किया जाएगा.
 

 

 
 
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
Read More
{}{}