trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12644511
Home >>Pali

Dog Bite News: नहीं थम रहा आवारा कुत्तों का आतंक, पाली में 2 साल के मासूम पर किया हमला

Dog Bite News: पाली में आवारा कुत्ते के हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. बीते दो महीना में अगर देखा जाए, तो आवारा कुत्तों से सैकड़ों मामले हो चुके हैं. एक ऐसी ही घटना हैदर कॉलोनी में हुई, जहां आज जिला मुख्यालय पर देखने को मिला.  

Advertisement
Dog Bite News
Dog Bite News
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Feb 13, 2025, 01:18 PM IST
Share

Dog Bite News: राजस्थान के पाली में आवारा कुत्ते के हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. बीते दो महीना में अगर देखा जाए, तो आवारा कुत्तों से सैकड़ों मामले हो चुके हैं. फिर भी नगर निगम की नींद नहीं खुली है. एक ऐसी ही घटना हैदर कॉलोनी में हुई, जहां आज जिला मुख्यालय पर देखने को मिला. 

यह भी पढ़ें- Rajasthan: पप्पू यादव को आई किरोड़ी मीणा की याद, क्यों कहा- न चाल, चेहरा और...

जहां दो-तीन कुत्तों ने कुरकुरे लेने जा रहे एक मासूम पर हमला कर दिया और बच्चे के पैर को मुंह में दबाकर घसीट कर ले जाने लगे. मासूम के रोने पर मोहल्ले वासी दौड़े और कुत्तों के चुंगल से मासूम को छुड़ाया. तत्काल प्रभाव से मासूम को बांगड़ अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक उसके उपचार में जुटे. 

घटना पाली शहर के हैदर कॉलोनी की बताई जा रही है. जहां रमजान अली का 2 साल का बेटा रुहान घर के बाहर स्थित दुकान पर कुरकुरे लेने जा रहा था. घर से कुछ ही दूरी पर 2 साल का बच्चा चला कि तभी 3 कुत्तों ने उसपर हमला कर दिया और उसका पैर मुंह में दबाकर घसीटते हुए ले जाने लगे. 

मासूम के रोने की आवाज सुनकर मोहल्ले वाले भागे और डॉग से बच्चे को बचाया. पाली के बांगड़ अस्पताल में रोजाना 10 से 15 मामले डॉग बाइट के पहुंच रहे हैं. कुछ दिन पूर्व ही शहर के रामलीला मैदान में खेल रहे एक बच्चे पर 5 कुत्तों ने हमला कर दिया था और 15 जगह काट लिया था.

Read More
{}{}