trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12653631
Home >>Pali

Love story: शादी से पहले दूल्हा-दुल्हन ने घर वालों को दिया Surprise, कुछ घंटे पहले ही कर बैठे कांड

Amazing Love story: पाली जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. जहां शादी के बंधन में बंधने से कुछ घंटे पहले ही एक दुल्हा और एक दुल्हन घर से फरार हो गए. बाद में दुल्हा और दुल्हन दोनों ने अलग-अलग जगह शादी कर ली.  

Advertisement
Pali Love story
Pali Love story
Aman Singh |Updated: Feb 20, 2025, 12:25 PM IST
Share

Amazing Love story: राजस्थान के पाली जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. जहां शादी के बंधन में बंधने से कुछ घंटे पहले ही एक दुल्हा और एक दुल्हन घर से फरार हो गए. फरार होने के बाद दुल्हा और दुल्हन दोनों ने अलग-अलग जगह शादी कर ली. 

यह भी पढ़ें- किरोड़ी लाल मीणा के कृषि विभाग के लिए खुला खजाना, डिप्टी CM से भी ज्यादा मिला बजट

दरअसल दूल्हे का परिवार मुंबई से शादी करने के लिए पाली आया हुआ था. जब शादी के एक दिन पहले घर पर दुल्हे की बिंदौरी निकाली जानी थी, तब उसके पहले ही दूल्हा फरार हो गया. वहीं दूसरी तरफ पाली के सुमेरपुर में दसवीं कक्षा तक पढ़ी हुई लड़की की परिवार ने शादी तय की. 

परिवार ने लड़की की मर्जी से ही उसकी शादी तय की थी, लेकिन शादी के एक दिन पहले ही दुल्हन लाल जोड़े में घर से फरार हो गई. इस पूरे घटना के बाद दुल्हा और दुल्हन के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

इंदौर के लड़के से से दुल्हन ने की शादी

पाली के सुमेरपुर में दसवीं कक्षा तक पढ़ी हुई लड़की की परिवार ने शादी तय की. परिवार ने लड़की की मर्जी से शादी तय की. यहां भी परिवार शादी के कार्यक्रमों में लगा हुआ था. परिवार शादी की खुशी में बेटी की बिंदौरी निकालना चाहता था. 

लेकिन शादी के एक दिन पहले ही दुल्हन घर से फरार हो गई. परिवार के लोगों ने काफी तलाश की, लेकिन दुल्हन का कुछ भी पता नहीं चला. बाद में परिजनों को पता चला कि दुल्हन ने इंदौर में गणेश नाम के किसी लड़के से शादी कर ली है.

दूल्हे ने मुंबई में की शादी 

मिली जानकारी के मुताबिक दूल्हे का परिवार मुंबई से शादी करने के लिए पाली आया हुआ था. दूल्हे के पिता का मुंबई में बिजनेस है. परिवार और बेटे की पसंद से ही शादी तय हुआ था. यहां तक की शादी में खाने-पीने के आइटम्स से लेकर डेकोरेशन तक हर चीज दूल्हे ने खुद से ही पसंद की थी. 

जब शादी के एक दिन पहले घर पर दुल्हे की बिंदौरी निकाली जानी थी, तब उसके पहले ही दूल्हा फरार हो गया. उसका फोन भी लगातार स्विच ऑफ आने लगा. बाद में परिवार को पता चला कि दूल्हे ने मुंबई में ही अपनी पसंद की लड़की से शादी कर ली.

परिजनों ने बताई पूरी घटनाक्रम

दूल्हे के पिता का इस मामले में कहना है कि शादी के लिए हर एक चीज दूल्हे ने खुद से ही डिसाइड की थी, उसे किसी दूसरी लड़की से प्यार है इस बारे में उसने कभी जिक्र ही नहीं किया, लेकिन अब बेटे के द्वारा इस तरह दूसरी शादी करने को लेकर वह खुद ही हैरत में है. 

वहीं दुल्हन के परिवार का कहना है कि हमारी बेटी की किसी दूसरे को पसंद करती थी, लेकिन हमे नहीं पता था. अगर वह बताती तो हम उसकी मांग पूरी करते. लेकिन उसने ऐसा कदम उठाया यह बेहद गलत है. 

Read More
{}{}