Pali: राजस्थान के जिला पाली में बढ़ते ठंड को देखते हुए जिला कलेक्टर के द्वारा समस्त नगर पालिका मुख्यालयओ पर जरूरतमंद परिवारों एवं असहाय लोगों के लिए रैन बसेरा की संपूर्ण सुविधा करने का निर्देश दिया गया है. जिसके परिणामस्वरूप प्रदेश में कई जगहों पर रैन बसेरों के लिए सुविधाएं करवा दिए गए है, लेकिन कई जगहो पर अभी कर सुविधाए उपलबद्ध नहीं करवाए गए है.
यह भी पढ़े: Sikar: झाबर सिंह खर्रा को मंत्री बनाए जाने पर खुशी की लहर, आतिशबाजी और मिठाइयां बांट मनाई खुशिया
रेन बसेरा मवेशियों की शरण स्थली बना हुआ
जहां एक ओर पूरे जिले में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है और जिला कलेक्टर के निर्देश से समस्त नगर पालिका मुख्यालयओ पर जरूरतमंद परिवारों एवं असहाय लोगों के लिए रैन बसेरा की संपूर्ण सुविधा करने के निर्देश जारी किए गए हैं. तो दूसरी ओर मारवाड़ जंक्शन नगर पालिका द्वारा 10 दिन पूर्व स्टेशन के निकट रेस्ट हाउस के पास टेंट लगाकर बनाया रेन बसेरा मवेशियों की शरण स्थली बना हुआ.
रैन बसेरों के लिए सुविधाएं प्रदान नहीं किए गए
आपको बता दें कि स्थानीय नगर पालिका के अधिकारियों एवं कार्मिकों की लापरवाही के चलते अभी तक यह रेन बसेरा शुरू ही नहीं किया गया है. जिसके कारण वर्तमान समय में यह मवेशियों की शरण स्थली बना हुआ है और एक बार फिर प्रशासन की लापरवाही उजागर हो रही. वहीं 10 दिन बीत जाने के बाद भी इस रैन बसेरा को शुरू नहीं किया गया है और रैन बसेरों के लिए सुविधाएं प्रदान नहीं किए गए है.
यह भी पढ़े: धर पकड़ अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता, कुल 24 लोगों को किया गिरफ्तार
कोई कार्मिक तैनात नहीं है
जब नगर पालिका अधिकारीयों से इस लापरवाही को लेकर संपर्क किया गया और पूछ ताछ की गई तो कुछ भी कहने से अधिकारीयों ने इनकार कर दिया. वहीं रेन बसेरा के आसपास मवेशी विचरण कर रहे है. एवं वर्तमान समय में यह मवेशियों की शरण स्थली बना हुआ है और यहा पर कोई कार्मिक तैनात नहीं है और ना ही कोई काम किया जा रहा है. इसके साथ ही आदेश दिए जाने के 10 दिन बीत जाने के बाद भी इस रैन बसेरा को शुरू नहीं करवाया गया है.