trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12658811
Home >>Pali

Pali News: ऐतिहासिक सोमनाथ मंदिर जीर्णोद्धार के लिये बजट आवंटन करने की मांग

Pali News: जिले का गौरव एवं 1200 सो वर्ष प्राचीन सोमनाथ महादेव मंदिर पूरे जिले का जन-जन की आस्थाओं का प्रतीक माना जाता है. शहर मुख्यालय के बीचों-बीच आया यह सोमनाथ मंदिर प्राचीन स्थापत्य एवं चित्रकला मूर्ति कला का बेजोड़ नमूना है.

Advertisement
Pali News: ऐतिहासिक सोमनाथ मंदिर जीर्णोद्धार के लिये बजट आवंटन करने की मांग
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Feb 24, 2025, 02:09 PM IST
Share

Pali News: जिले का गौरव एवं 1200 सो वर्ष प्राचीन सोमनाथ महादेव मंदिर पूरे जिले का जन-जन की आस्थाओं का प्रतीक माना जाता है. शहर मुख्यालय के बीचों-बीच आया यह सोमनाथ मंदिर प्राचीन स्थापत्य एवं चित्रकला मूर्ति कला का बेजोड़ नमूना है. इस मंदिर की पुनः जीर्णोद्धार दो कराने की मांग लंबे समय से की जा रही सरकारी बदली परंतु इस ऐतिहासिक मन्दिर धरोहर की तरफ किसी ने ध्यान नहीं दिया.

पूर्व में इस मंदिर के जीर्णोद्धार के बजट स्वीकृत हेतू राजस्थान सरकार देवस्थान विभाग से मांग की गई . इस मंदिर के जीर्णोद्धार के बजट स्वीकृत करने की मांग अब जोर पकड़ने लगी है. शहर वासियों ने पाली प्रभारी मंत्री झाबर सिंह खर्रा से को ज्ञापन सोप शीघ्र ही इस मंदिर का मरम्मत जीर्णोद्धार की मांग उठाई.

धार्मिक पर्यटक सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक दृष्टि से यह प्राचीन शिव मंदिर पूरे जिले पाली जोधपुर संभाग के लाखों क्षेत्रवासियों जन जन की आस्थाओं का प्रतीक माना जाता है. यहां की गई कारीगरी स्थापत्य कला मूर्ति कला सोमनाथ के मंदिर के समक्ष हुब हु मानी जाती है . चमत्कारिक एवं ऐतिहासिक मंदिर जीर्ण शीर्ण अवस्था में लगातार जा रहा है. 

शहर वासियों ने इस मंदिर को पुनः जीर्णोद्धार कराने की मांग लंबे समय से की जा रही . हर सोमवार के दिन यहां हजारों की तादाद में शहर वासी दर्शन को पहुंचते हैं.

ये भी पढ़ें- Mahashivratri special: इस शिवरात्रि करें राजस्थान के इन फेमस शिव मंदिर के दर्शन

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}