trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12630058
Home >>Pali

Pali News: मासूम पर टूट पड़े आवारा कुत्ते, पिता गए बचाने तो...

Pali News: पाली जिला मुख्यालय के आस-पास आवारा कुत्तों के हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे . बीते दो महीना में 3 दर्जन से अधिक कुत्तों के हमलों से लोग घायल हो चुके हैं.  

Advertisement
Pali News: मासूम पर टूट पड़े आवारा कुत्ते, पिता गए बचाने तो...
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Feb 03, 2025, 07:15 PM IST
Share

Pali News: पाली जिला मुख्यालय के आस-पास आवारा कुत्तों के हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे . बीते दो महीना में 3 दर्जन से अधिक कुत्तों के हमलों से लोग घायल हो चुके हैं. फिर भी नगर निगम की नींद नहीं खुली. पाली अणुव्रत नगर रामलीला मैदान पर भाई के साथ खेल रहे तीन मासूम पर पांच कुत्ते टूट पड़े.

पिता बचाने के लिए दौड़ा तो उसे भी कमर पर काट लिया. पिता ने कहा कि अगर कुछ सेकंड और हो जाती तो कुत्ते बच्चे को फाड़ देते. घटना पाली शहर के रामलीला मैदान अणुव्रत नगर में की बताई जा रही है. बच्चों को बांगड़ अस्पताल सर्जिकल वार्ड में लाया गया, जहां उसका उपचार में चिकित्सक जुटे हैं.

जानकारी अनुसार जयपुर के सांगानेर कॉलोनी निवासी याकूब का उसका छोटा भाई मुराद मैजिक शो का काम करते हैं. पिछले कुछ दिनों से दोनों का परिवार पाली के रामलीला मैदान अनुब्रतनगर में स्थाई रूप से निवास कर रहा है. फेजल अपने भाई के साथ खेल रहा था और मां और ताई पानी लेने गई हुई थी.

इसी दौरान चार से पांच कुत्तों ने फेजल पर हमला कर दिया.  पिता दौड़े और तुरंत प्रभाव से बच्चे को कुत्तों के चुंगल से छुड़ाया. आवारा कुत्तों ने फेजल को 15 जगह से काट खाया. इस दौरान कुत्ते ने उसके पिता मुराद अली पर भी कमर पर काट लिया. बच्चों के चेहरे हाथ पैर कमर पेट शरीर के अन्य हिस्सों पर नोचने के निशान है. उसके शरीर पर 15 से ज्यादा घाव है. अगर थोड़ी बचाने में देर हो जाती तो कुत्तों उसे फाड़ देते. वही बांगड़ अस्पताल के चिकित्सक बोले रोजाना 15 और 20 कुत्ते के हमले की घटनाएं और मरीज सामने आ रहे हैं.

Read More
{}{}