trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12694092
Home >>Pali

Pali News: रेलवे फाटक के पास बिजली ऑफिस के पास लगी आग, मची अफरा-तफरी

मारवाड़ जंक्शन के स्टेट हाईवे 61 खारची रेलवे फाटक के पास बिजली ऑफिस के सामने आग लगी. स्थानीय ग्रामीणों ने टैंकरों के माध्यम से आग बुझाने के प्रयास शुरू किया और 2 घंटे मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

Advertisement
Pali News
Pali News
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 25, 2025, 07:43 PM IST
Share

Pali News: मारवाड़ जंक्शन के स्टेट हाईवे 61 खारची रेलवे फाटक के पास बिजली ऑफिस के सामने अज्ञात कारणों से आग लगने से अफरा तफरी मच गई. ग्रामीणों ने तत्काल प्रभाव से उपखंड प्रशासन के अधिकारियों एवं नगर पालिका को सूचना दी लेकिन कोई भी अधिकारी या कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा. स्थानीय खारची गांव के वार्ड पंचों ग्रामीणों द्वारा अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश शुरू की. 

स्थानीय ग्रामीणों ने टैंकरों के माध्यम से आग बुझाने के प्रयास शुरू किया और 2 घंटे मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग से अनेक पेड़ घास और लकड़ियां जलकर राख हो गए. यह तो गनीमत रही कि स्थानीय ग्राम वासियों की तत्परता से आग को आगे बढ़ने से रोका गया और आग पर काबू पाया गया. 

वहीं, जालोर के एफसीआई कॉलोनी में एक घर में गैस सिलेंडर लीकेज होने से अचानक आग लग गई. आग की लपटों से रसोई का सामान जल गया. दीवारों की टाइलें उखड़कर गिर गईं. घटना मंगलवार सुबह 7.30 बजे की हैं. 

घटनास्थल पर मौजूद हुकमीचंद ने बताया कि एफसीआई गोदाम इलाके में खेतलाजी मंदिर के पास रहने वाले रमेश सांखला पुत्र जसाराम के घर रसोई में सुबह खाना बन रहा था. मां तिजो देवी और पत्नी गैस चूल्हे पर आलू पका रही थी. इस दौरान अचानक गैस लीक होने लगी और सिलेंडर ने आग पकड़ ली. दो मिनट में आग विकराल हो गई और देखते ही देखते रसोई का सामान और वायरिंग जल गई. दीवार की टाइलें भी गर्म होकर टूट कर नीचे गिर गई. 

सिलेंडर में आग लगी देख परिवार के लोग घर के बाहर भाग आए. महिलाएं चिल्लाईं तो पड़ोसी दौड़ कर पहुंचे.  रमेश के घर से आग की लपटें उठने लगी. पड़ोस में रहने वाले युवक किशन सुंदेशा पुत्र भगाराम सहित अन्य लोगों ने तत्परता दिखाते हुए एक लंबे लोहे के सरिए से सिलेंडर को रसोई से खींचा और घर बाहर गली में ले आए. इसके बाद रजाई भिगोकर जलते सिलेंडर पर डाल दी. इस तरह आग पर काबू पाया गया. 

Read More
{}{}