Pali News: राजस्थान के पाली में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में पार्टी के पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद की जयंती पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में किए गए महत्वपूर्ण निर्णयों को साझा किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन नाकोड़ा फूड विला में हुआ.
यह भी पढ़ें- Pratapgarh: ग्राम पंचायत विकास अधिकारी पर अभद्रता का आरोप, सरपंच और ग्रामीणों ने...
पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख ने प्रदेश सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार ने युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर उत्पन्न किए हैं और सरकारी नौकरियों का विस्तार किया है.
विशेष रूप से उन्होंने उल्लेख किया कि पिछली कांग्रेस सरकार के समय युवाओं के लिए रोजगार के कोई स्पष्ट रास्ते नहीं थे, बल्कि पेपर लीक जैसे मामलों ने इसे और जटिल बना दिया था. पारख ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने युवाओं के हित में काम करते हुए पहले वर्ष में 1 लाख से ज्यादा नौकरियां दीं और 47 हजार नियुक्तियां की.
इसके अलावा युवाओं से किए गए संकल्प के अनुसार 81 हजार पदों पर भर्ती के लिए कैलेंडर जारी किया गया है. मुख्यमंत्री ने युवाओं से किए वादे को पूरा करते हुए भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी बनाया है. इसके अलावा 12 जनवरी को 30,000 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया है.
सरकार ने अपने संकल्प पत्र के 50 प्रतिशत वादे पूरे किए हैं और प्रदेश के सर्वांगीण विकास में सक्रिय रूप से योगदान दिया है. पारख ने कहा कि भजनलाल जी की सरकार आमजन के लिए चिकित्सा, शिक्षा, रोजगार, सड़क, पानी और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं को सुलभ बना रही है.