Pali News: पाली में महाशिवरात्रि के पर्व को लेकर आज जिले भर में धूम देखी जा रही जिले के परशुराम महादेव सोमनाथ मंदिर, पाली आऊवा ऐतिहासिक कामेश्वर महादेव मंदिर ,जाड़न स्थित दुनिया के पहले ओम आकृति के शिव मंदिर में आज प्रातः से ही अपार अपार भीड़ देखी जा रही.
सोमनाथ मंदिर पर आज प्रातः सही लंबी-लंबी महिलाओं की कतारे देखी गई जल अभिषेक करने अपार शहर वासी पहुंचे. जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश से सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं. आज चार पहर में जलाभिषेक इन मंदिरों पर शिवालय में होगा.
जिले के सबसे प्राचीन ऐतिहासिक आऊवा गांव के कामेश्वर मंदिर में भी आज सुबह से अपार भीड़ नजर आ रही और भोलेनाथ की पूजा अर्चना करने हजारों लोग पहुंच रहे . वहीं अरावलियों की पहाड़ियों में स्थित जन जन की आस्थाओं के प्रति परशुराम महादेव पर भी भारी जन सैलाब देखा जा रहा इन शिव मंदिरों को महाशिवरात्रि के पर्व को लेकर भव्य तरीके से रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया है.
मंदिरों को रंग बिरंगे फूलों से शिवलिंग को सजाया गया. भोलेनाथ के जयकारों एवं यज्ञ आहुतियां के साथ जलाभिषेक के साथ शिवालयों में आज भारी भीड़ दिख रही है. सभीं भगवान का पूजन करके उनका आशीर्वाद ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Mahashivratri special: इस शिवरात्रि करें राजस्थान के इन फेमस शिव मंदिर के दर्शन
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!