trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12654386
Home >>Pali

Pali News: पाली के विकास को मिले पंख, जलापूर्ति से लेकर खेल स्टेडियम तक कई घोषणाएं

Pali News: पाली जिले में केंद्र और राज्य सरकार के बजट को लेकर भाजपा ने प्रेस वार्ता आयोजित की. सांसद पीपी चौधरी ने बजट को जनहितकारी बताया, जिसमें किसानों, युवाओं और बुनियादी सुविधाओं के विकास पर जोर दिया गया. जिले को करोड़ों की सौगातें मिलीं, जिनमें खेल स्टेडियम, अस्पताल व जलापूर्ति योजनाएं शामिल हैं.

Advertisement
Pali News
Pali News
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Feb 20, 2025, 07:52 PM IST
Share

Rajasthan News: पाली जिला मुख्यालय पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज राज्य सरकार के बजट को लेकर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया. यह कार्यक्रम सांसद सेवा केंद्र पर आयोजित हुआ, जिसमें पाली सांसद पी.पी. चौधरी, भाजपा जिला अध्यक्ष सुनील भंडारी और पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारीक सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे.

प्रेस वार्ता में सांसद पी.पी. चौधरी ने राज्य सरकार के बजट की सराहना करते हुए इसे आमजन के लिए राहत देने वाला बताया. उन्होंने कहा कि यह बजट किसानों की आय बढ़ाने, युवाओं के रोजगार अवसर बढ़ाने और समग्र विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से तैयार किया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार सुशासन की दिशा में काम कर रही है और पाली जिले को इस बजट में बड़ी सौगातें मिली हैं.

पाली जिले के लिए बजट की मुख्य सौगातें:
1. नए औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना: युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित करने हेतु.
2. प्रदूषण नियंत्रण कक्ष: पाली की प्रदूषण समस्या के समाधान के लिए विशेष प्रबंधन योजना.
3. खेल स्टेडियम की स्वीकृति: तखतगढ़ में खेल प्रतिभाओं को संवारने के लिए नया स्टेडियम.
4. स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार: देसूरी अस्पताल को उप जिला अस्पताल का दर्जा मिला.
5. छात्राओं के लिए छात्रावास: आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं को उच्च शिक्षा में सहयोग के लिए जिला 6. मुख्यालय पर छात्रावास की स्वीकृति.
7. जलापूर्ति योजना: सोजत और मारवाड़ जंक्शन के कई गांवों को जवाई बांध जलापूर्ति योजना से जोड़ने के लिए 13 करोड़ रुपये की स्वीकृति.

प्रेस वार्ता में भाजपा के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भी उपस्थित रहे और राज्य सरकार के बजट को 9. ऐतिहासिक और दूरगामी विकास को बढ़ावा देने वाला बताया.

ये भी पढ़ें- Alwar News: मजदूरी करने गए दो भाई, ट्रॉली पलटने से एक की मौत

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}