trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12648664
Home >>Pali

Pali News: तीन ट्रकों की टक्कर सुरक्षा रेलिंग तोड़ खाई में गिरा ट्रोला, पुलिस और ग्रामीण जुटे राहत कार्य में

Pali News: पाली जिले के देसूरी नाल में बड़ा सड़क हादसा हुआ, जहां ट्रोला, मिनी ट्रक और एक अन्य ट्रक की भिड़ंत हो गई. ट्रोला रेलिंग तोड़ते हुए खाई में गिर गया, जिसमें चालक या खलासी फंस गया. पुलिस राहत कार्य में जुटी है, जबकि एक घायल को अस्पताल भेजा गया.

Advertisement
Pali News
Pali News
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Feb 16, 2025, 05:22 PM IST
Share

Rajasthan News: पाली जिले के देसूरी नाल के पंजाब मोड़ पर गुरुवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. ढलान पर उतरते समय एक ट्रोला, एक मिनी ट्रक और एक अन्य ट्रक आपस में भिड़ गए, जिससे भारी नुकसान हुआ. इस हादसे में पाउडर के कट्टों से भरा ट्रोला सड़क की सुरक्षा रेलिंग तोड़ते हुए खाई में जा गिरा.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शीतल पेय से भरा एक ट्रक आगे चल रहा था, उसके पीछे एक भारी ट्रोला और फिर एक मिनी ट्रक था. पंजाब मोड़ की ऊंची ढलान पर ट्रोला अचानक बेकाबू हो गया और आगे चल रहे शीतल पेय ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी. इस टक्कर से ट्रक सड़क पर पलट गया, जबकि ट्रोला रेलिंग तोड़ते हुए गहरी खाई में गिर गया. हादसे के दौरान ट्रोला में चालक या खलासी बुरी तरह दब गया, जिसकी मौके पर ही मौत होने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि, पुलिस ने अभी तक इस बारे में पुष्टि नहीं की है कि ट्रोले में फंसा व्यक्ति चालक है या खलासी. चारभुजा थानाधिकारी प्रीति रतनू अपनी टीम के साथ मौके पर मौजूद हैं और राहत कार्य में जुटी हुई हैं.

इसी दौरान, ट्रोले के पीछे चल रहा एक मिनी ट्रक भी ट्रोले के पिछले हिस्से से टकरा गया और संतुलन खोते हुए सड़क की सुरक्षा रेलिंग तोड़कर खाई में पलट गया. सौभाग्य से, मिनी ट्रक का चालक मामूली रूप से घायल हुआ, जिसे तुरंत चारभुजा अस्पताल भेज दिया गया. फिलहाल, पुलिस और स्थानीय लोग मिलकर खाई में गिरे ट्रोले में फंसे व्यक्ति को बाहर निकालने के प्रयास में जुटे हुए हैं. ट्रोला बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है, जिससे बचाव कार्य में कठिनाई आ रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें- राजस्थान में फिर सड़क हादसे ने ली एक जान, स्कूटी-बाइक की हुई टक्कर में युवक की मौत
Reported By- संजय प्रकाश

Read More
{}{}